img-fluid

Molife ने भारत में लॉन्‍च की दमदार स्‍मार्टवाच, मिलेगी 7 दिन का बैटरी बेकअप, जानें कीमत

September 19, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Molife ने नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च की है। कंपनी ने इसका नाम Sense 320 रखा है। ये स्मार्टवॉच नई डिजाइन और फीचर्स के साथ आती है। इससे पहले भी कंपनी ने भारत में कई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था। इसमें मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड, SpO2 और हार्ट रेट सेंसर दिया गया है।

इसमें हेल्थ-जुड़े से कई फीचर्स दिए गए हैं। इससे डेली लाइफ जुड़े टैब को रियल-टाइम में देखा जा सकता है। SpO2 और ट्रू हार्ट रेट सेंसर के अलावा इस स्मार्टवॉच स्लीप पैटर्न, स्टेप काउंटिंग, म्यूजिक कंट्रोल और वेदर अपडेट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Molife Sense 320 की कीमत और उपलब्धता
Molife Sense 320 को इंट्रोडक्टरी कीमत 2,799 रुपये (ब्लैक स्ट्रेप) और 2,999 रुपये (लिमिटेड एडिशन प्रीमियम क्वालिटी स्ट्रेप) पर बेचा जा रहा है। इसे ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और Molifeworld।com से खरीदा जा सकता है।


इंट्रोडक्टरी ऑफर खत्म हो जाने के बाद स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपये और 3,699 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा इस डिवाइस को दूसरी लीडिंग ई-कॉमर्स साइट से भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

Molife Sense 320 के स्पेसिफिकेशन्स
Molife Sense 320 में 1.7-इंच IPS infinity डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये काफी लाइटवेट है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटर और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं।

इस स्मार्टवॉच में IP68 रेटेड है। इसमें 16-स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसमें आउटडोर रनिंग, साइकलिंग, स्किपिंग, डांसिंग, योगा जैसे मोड्स दिए गए हैं। इसमें 200mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा ये 7 दिन का बैटरी बैकअप देती है।

Share:

  • टैक्‍सी ड्राइवर ने कार की छत पर ही उगा डाली सब्जी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

    Sun Sep 19 , 2021
    बैंकॉक: टैक्‍सी या कार की छत (Car Roof) पर आमतौर पर यात्रियों का सामान रखा जाता है लेकिन थाईलैंड के 2 टैक्‍सी कोऑपरेटिव समितियों ने कार की छत का अनूठा उपयोग किया है. उन्‍होंने कार की छत पर टेरिस गार्डन जैसा गार्डन बनाकर सब्जियां (Vegetables) उगा डाली हैं. इसके पीछे उन्‍होंने एक वजह भी बताई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved