img-fluid

46 साल बाद हुई शिव-हनुमान मंदिर में सुबह की आरती, दंगे के बाद लगा दिया था ताला

December 15, 2024

संभल: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में बिजली चेकिंग अभियान के दौरान बंद मिले मंदिर (Temple) में रविवार की सुबह आरती और पूजा अर्चना की गई. यह मंदिर शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाका (Muslim Majority Area) खग्गू सराय में मौजूद है. यहां पिछले 46 सालों से ताला लगा हुआ था. शनिवार को डीएम और एसपी ने इस मंदिर का ताला खुलवाकर साफ सफाई करवाई.

मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा और शिवलिंग मौजूद है. रविवार को हुई आरती में कई श्रद्धालु शामिल हुए. इसके लिए पुजारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पर पहुंचे. उन्होंने जलाभिषेक कर मंदिर में आरती की. सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां पुलिसबल तैनात किया गया है. मंदिर में बिजली की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यह मंदिर 1978 से बंद पड़ा था. इसके आसपास रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग अपने घर बेचकर चले गए थे.


संभल के नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में पुलिस प्रशासन द्वारा बिजली चेकिंग और अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इस बीच प्रशासन की टीम जब इलाके में बिजली चोरों को पकड़ने गई तो वहां एक मंदिर दिखाई दिया, जिसके दरवाजे पर ताला लटका हुआ था. जानकारी की गई तो पता चला कि मंदिर पर लटके ताले की चाबी एक हिंदू परिवार के पास है, जब उन्हें बुलाया गया तो बताया कि मंदिर 46 साल से बंद है. इसमें ताला उन्हीं के भतीजे ने लगाया था, उन्होंने इसका कारण बताया कि मंदिर पर कोई पूजा करने नहीं आता था और पुजारी भी यहां रुकते नहीं थे, इसलिए उनके भतीजे ने मंदिर पर ताला लगाया था.

शनिवार को मंदिर की जानकारी प्रशासन को हुई तो खुद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मंदिर की साफ सफाई कराई. रविवार की सुबह यहां श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और आरती उतारी. वहीं, मंदिर के बगल में एक कुआं होने की भी जानकारी प्रशासन को हुई. कुआं को स्लैब की मदद से ढाक दिया गया था. जेसीबी की मदद से कुआं की स्लैब को तोड़ा गया है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मंदिर के आसपास किए गए अतिक्रमण को हटवाया जाएगा.

Share:

  • एक चांद, एक सूरज और शाहरुख खान भी एक... बादशाह की तारीफ में किसने कही ये बड़ी बात

    Sun Dec 15 , 2024
    डेस्क: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बॉलीवुड में आज के समय के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं. नाम हो या फिर दौलत, उनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है. उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में होती है. भारत के बाहर दूसरे देशों में भी उनके करोड़ों चाहने वाले हैं. आम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved