img-fluid

आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी मां-बेटी की मौत

June 15, 2025

छतरपुर। मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली (lightning) गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई। खेत में काम कर रही मां-बेटी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी।


तेज बारिश ने भले ही लोगों को गर्मी से राहत दी हो, लेकिन छतरपुर जिले में यह बारिश एक मां-बेटी के लिए मौत की बारिश साबित हुई। आकाशीय बिजली गिरने से एक मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खीरी में 28 साल की कुंवर कुशवाहा अपनी 10 साल की बेटी और पति के साथ खेत पर काम कर रही थी। तभी तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों पति, पत्नी एवं बेटी एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। तभी उनके ऊपर आकाशीय बिजली जा गिरी। इस घटना में मां कुंवर कुशवाहा और 10 साल की करिश्मा की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि यह तीनों किसी दूसरे के पिपरमेंट खेत में काम कर रहे थे तभी यह घटना घटित हो गई। महिला का पति गंभीर रूप से घायल है और उसे छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसका इलाज किया जा रहा है।

घटना के बाद से परिजन बेहद हैरान है। वह इस घटना पर भरोसा नही कर पा रहे हैं। मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टर आशीष शुक्ला का कहना है कि कुछ लोग जिला अस्पताल में एक आदमी, एक महिला और 10 साल की बच्ची को लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि महिला और बच्ची की मौत हो गई।

Share:

  • आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस के समर्थन को विदेश मंत्री ने सराहा, कई अहम मुद्दों पर हुई बात

    Sun Jun 15 , 2025
    पेरिस। भारतीय विदेश मंत्री (Foreign Minister) डॉ. एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने फ्रांस (France) दौरे पर फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात की और आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ भारत (India) की लड़ाई में फ्रांस के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। अपने दौरे पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved