img-fluid

MP: रायसेन के एक गांव में छत ढलाई के दौरान करंट लगने से 3 मजदूरों की मौत, 4 घायल

June 26, 2025

रायसेन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले (Raisen district) में बुधवार को हुए एक दुखद हादसे में तीन मजदूरों (Three workers) की करंट (Electrocuted) लगने से मौत हो गई, जबकि चार अन्य झुलस गए। यह दुर्घटना तब हुई जब एक मकान की छत की ढलाई का काम चल रहा था, और वहां रखी सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर मशीन (Cement-concrete mixer machine) पास से गुजर रहे बिजली के तार के सम्पर्क में आ गई और उसमें करंट फैल गया। जिसकी चपेट में आकर तीन मजदूर मारे गए। मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 105 किलोमीटर दूर बम्होरी थाना क्षेत्र के पड़रिया कला गांव में दोपहर करीब तीन बजे हुई।


घटना के बारे में बताते हुए अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) अनिल मौर्य ने बताया, ‘घटना के वक्त पड़रिया कला गांव में जमना प्रसाद कहार के मकान की छत की ढलाई का काम चल रहा था, इसी दौरान वहां रखी मिक्सर मशीन छत के पास से निकली बिजली के तार से टकरा गई, और यह हादसा हो गया।’

अधिकारी ने आगे बताया कि करंट लगने के कारण नयाखेड़ा निवासी आजाद सिंह (24) व रूप सिंह (29) और सलैया निवासी राजेश सिंह (23) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग इस घटना में झुलस गए और ये सभी मकान मालिक के ही परिवार के सदस्य व रिश्तेदार हैं। मौर्य ने बताया कि घायलों को सिलवानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल ले गई, जहां तीनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया।

Share:

  • Redmi Note 14 Pro सीरीज का आ रहा नया वेरिएंट, भारत में 1 जुलाई को होगा लॉन्च

    Thu Jun 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । Xiaomi की तरफ से न्यू Champagne Gold वेरिएंट को लॉन्च(Launch) किया जाएगा. इस न्यू कलर हैंडसेट को Redmi Note 14 Pro सीरीज के तहत पेश किया जाएगा. इस सीरीज के तहत दो हैंडसेट आते हैं, जिनके नाम Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro Plus है. Champagne Gold न्यू कलर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved