img-fluid

MP: 50 साल पुराना पुल गिरा, ऊपर से जा रहे बाइक सवार गिरे नीचे

December 01, 2025

रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां के एक गांव के पुल का तकरीबन 50 फिट हिस्सा भरभरा का गिर गया. बीते आठ दिन से इस ब्रिज के नीचे काम चल रहा था. गनीमत रही जैसे ही पुल गिरा मजदूर भाग गए. हालांकि, इस दौरान पुल के ऊपर चलने वाले वाहन नहीं रुके, जिससे दो बाइक सवार पुल के नीचे गिर गए. इस हादासे में चार लोग घायल हो गए.

मामला जिले के बरेली तहसील में स्थित बरेली-पिपरिया मार्ग के नया गांव का है. यहां का एक 40 से 50 साल पुराना पुल भरभरा कर गिर गया. इस घटना के दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलने पर एमपीआरडीसी और राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.


घटना के बाद मंत्री ने अधिकारियों को तत्काल आदेश दिया कि जितने भी पुराने पुल जो 40 से अधिक वर्ष पुराने हैं, चाहे वह नेशनल हाईवे के हो या स्टेट हाईवे के उन्हें तत्काल जांच कर सुरक्षित किए जाएं. मामले को लेकर गांव वालों का कहना है कि यह पुल कई सालों से क्षतिग्रस्त था, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. हादसे से आठ दिन पहले ही इस पुल के नीचे मरम्मत का काम शुरू हुआ था.

मामले में लोग सवाल कर रहे हैं कि जब पुल पर काम चल रहा था तो उस वाहनों की अनुमति क्यों दी गई. उसे बंद क्यों नहीं किया गया. लोग यह भी सवाल कर रहे हैं कि बगैर सुरक्षा के मजदूर कैसे काम कर रहे थे. अगर हादसे के दौरान मजदूरों के साथ कोई अनहोनी हो जाती तो जिम्मेदार कौन होता. लोगो का कहना है कि एमपीआरडीसी आखिर पुराने पुलों का रखरखाव क्यों नहीं कर पा रही क्या ये ऐसे ही हादसों का इंतजार करती रहेगी.

Share:

  • इस राज्य के राजभवन को मिली नई पहचान, अब ‘लोकभवन’ के नाम से जानी जाएगी इमारत

    Mon Dec 1 , 2025
    नई दिल्ली: उत्तराखंड ‘राजभवन’ का नाम बदलकर अब ‘लोक भवन’ कर दिया गया है. जिसके तहत देहरादून और नैनीताल में मौजूद ‘राजभवन’ को अब ‘लोक भवन’ के नाम से जाना जाएगा. दरअसल, 25 नवंबर 2025 को जारी गृह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र संख्या के तहत और उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved