img-fluid

MP: शहडोल में कलेक्टर की छोटी से गलती से एक साल जेल में रहा निर्दोष युवक

November 17, 2025

शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाहडोल जिले (Shahdol district) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शख्स को केवल एक टाइपों एरर (Typo error) की वजह से एक साल से ज्यादा समय तक जेल में रहना पड़ा। दरअसल सुशांत को पिछले साल 4 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और इस साल 9 सितंबर को वह जेल से बाहर आ गए। उनको राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत हिरासत में लिया गया था, लेकिन असल में यह आदेश नीरजकांत द्विवेदी नाम के शख्स के लिए था।


शहडोल के जिला कलेक्टर केदार सिंह (Collector Kedar Singh) ने गलती से असली आरोपी की जगह सुशांत का नाम लिख दिया। अधिकारियों ने इसे केवल एक टाइपिंग की गलती कहकर टालने की कोशिश की। एक रिपोर्ट के मुताबिक जब सुशांत जेल में थे, उस बीच उनकी बेटी का भी जन्म हो गया और पहली बार उन्होंने अपनी बेटी को तब देखा जब वह 6 महीने की हो चुकी थी। उन्होंने दुख जताते हुए कहा, जब मैं जेल में था, तब अनाया ने अपने पहले कदम रखे। कोई भी आदेश, कोई भी पैसा मुझे वह समय वापस नहीं दे सकता।

इस गलत कैद के कारण सुशांत की पत्नी को अकेले संघर्ष करना पड़ा और उनके माता-पिता को केस लड़ने के लिए कर्ज लेना पड़ा। सुशांत का कहना है कि अब इस घटना के कारण उनकी नौकरी की संभावनाएं भी खत्म हो गई हैं। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने कहा, इस मामले में दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया गया। इसके बाद कोर्ट ने सुशांत की रिहाई का आदेश दिया और जिला कलेक्टर केदार सिंह को अवमानना नोटिस जारी किया।

कोर्ट ने कलेक्टर को सुशांत को मुआवजे के तौर पर अपनी जेब से 2 लाख रुपये देने का निर्देश भी दिया। कोर्ट ने राज्य सरकार को भी फटकार लगाई कि उसने आदेश को मंज़ूरी देने से पहले उसकी ठीक से जांच क्यों नहीं की।

Share:

  • रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला ने जीता पति पत्नी और पंगा का खिताब

    Mon Nov 17 , 2025
    मुंबई। टीवी पर पिछले तीन महीनों से ऑडियंस को एंटरटेन (Entertain the audience) करने वाले शो धमाल विद पति पत्नी और पंगा को अपना विनर कपल मिल गया है। फाइनल में पॉपुलर गुरमीत और देबिना (Gurmeet and Rubina Dilaik) को टक्कर देते हुए रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला इस शो के विनर बने। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved