भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक (indefinitely) के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दे कि, ये बजट सत्र 27 मार्च तक चलना था, लेकिन तय अवधि से 6 दिन पहले ही समापन हो गया है। बता दें कि आज की कार्यवाही (Proceeding) शुरू होते ही सत्र हंगामेदार रहा। बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) के विधायकों के बीच कई मुद्दों पर तकरार हुई।

कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हुई। वहीं बीजेपी विधायकों ने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए आपत्ति जताई। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया तो इससे गलत परंपरा शुरू हो जाएगी। इसलिए इस प्रस्ताव को खारिज किया जाए।


हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पर 27 मार्च को चर्चा कराने की बात कही थी। लेकिन पूर्व अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने भी कहा कि संकल्प नियमों के विपरीत हो, तो उस पर कोई चर्चा नहीं हो सकती। पहले दिन और अंतिम दिन चर्चा नहीं हो सकती। बीजेपी विधायक के इस प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदस्यों से हां और ना में जवाब मांगा था। जहां बीजेपी का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया, जिस पर कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

बता दें कि इस बार भी विधानसभा का सत्र ज्यादा नहीं चला, सत्र की शुरुआत के बाद छुट्टियों को लेकर 13 मार्च तक पहले ही सदन स्थगित कर दिया गया था। लेकिन जब दौबारा सत्र शुरू हुआ तो वह हर दिन हंगामे की भेट चढ़ गया। इस बार भी बजट सत्र तय समय से पहले खत्म हो गया।

Share:

Next Post

एनजीओ टेरर फंडिंग मामले में इरफान महराज को गिरफ्तार किया एनआईए ने

Tue Mar 21 , 2023
नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एनजीओ टेरर फंडिंग मामले में (In NGO Terror Funding Case) इरफान मेहराज (Irfan Mehraj) को श्रीनगर से (From Srinagar) गिरफ्तार किया (Arrested) । एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तारी अक्टूबर 2020 में दर्ज मामले की व्यापक जांच के बाद हुई है। अधिकारी ने कहा, […]