भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 71वें जन्मदिवस (birthday) पर प्रदेश के विद्यार्थियों को 71 हजार ‘मोदी कॉपी’ का वितरण किया जाएगा। बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा (President and MP Vishnudutt Sharma) ने प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में ‘मोदी कॉपी’ का विमोचन कर जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को वितरित की। मोदी कॉपी पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन “टीनू“ द्वारा तैयार की गयी है।
इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभावान बच्चों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रेरक संदर्भ और प्रेरणादायी जीवन चरित्र हमेशा से प्रोत्साहन का प्रतीक रहे हैं। ‘मोदी कॉपी’ बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकता की पूर्ति में सहयोग करेगी और इसके माध्यम से उन्हें जीवन प्रबंधन और प्रोत्साहन के सूत्र भी प्राप्त होंगे। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, श्री विवेक तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता श्री आशीष अग्रवाल सहित आरोह संस्था के अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved