img-fluid

MP : बंदरों का पीछा करते 7 साल का मासूम 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू जारी

March 15, 2023

विदिशा (Vidisha) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में बंदरों (monkeys) के पीछे भाग रहा एक सात वर्षीय बालक (Boy) बोरवेल (borewell) में जा गिरा. सात साल के लोकेश अहिरवार 60 फीट गहरे बोरवेल में 43 फीट पर फंसा बताया जा रहा है. बालक को सुरक्षित बोरवेल से बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. फिलहाल, गड्ढे में ही बच्चे को ऑक्सीजन (Oxigen) पहुंचाई गई है.

जानकारी के अनुसार मप्र के विदिशा जिले की लटेरी तहसील के आनंदपुर के पास खेरखड़ी पठान क्षेत्र में एक बालक बोरवेल के गड्ढे में मंगलवार को गिर गया. विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मुताबिक बालक बंदरों के पीछे भाग रहा था, तभी वह 60 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा. सात वर्षीय बच्चे की पहचान लोकेश पिता दिनेश अहिरवार के रूप में हुई है. फिलहाल पर 60 फीट गहरे बोरवेल में 43 फीट पर फंसा हुआ है.


सीसीटीवी से देख रहे मूवमेंट
बच्चें को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हुई है. बोरवेल के पास ही चार जेसीबी की मदद से समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है. इसके साथ ही बच्चे की हर गतिविधि पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है. गड्ढे में ही बच्चे को ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई जा रही है.

खेत में खुला पड़ा था बोरवेल
विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि लोकेश खेत पर बंदरों के पीछे भाग रहा था. इसी दौरान वह खेत पर ही खुले पड़े बोरवेल में जा गिरा. यह घटना मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सुबह 11 बजे से ही बचाव कार्य में सरकारी अमला जुटा हुआ है. फिलहाल, बोरवेल के पास ही चार जेसीबी की मदद से 50 फीट गहरा गड्ढा खोदा जा रहा है.

Share:

  • नौकरी से परेशान युवक ने निगले शेविंग ब्लेड के 56 टुकड़े, 7 डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान

    Wed Mar 15 , 2023
    जालौर (Jalore) । राजस्थान (Rajasthan) के जालौर (Jalore) से 24 साल के युवक (young boy) के पेट से शेविंग ब्लेड (shaving blade) के 56 टुकड़े निकलने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक युवक ने सुसाइड (suicide) करने के लिए ऐसा खौफनाक कदम उठाया था. क्योंकि वह अपनी नौकरी से काफी परेशान था. पीड़ित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved