भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार शाम को भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित ड्राइव इन सिनेमा घर में “द कश्मीर फाइल्स” हिंदी फिल्म (“The Kashmir Files” Hindi movie) देखी। उनके साथ धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान भी थीं।
बुधवार शाम को मुख्यमंत्री चौहान अपने राज्य मंत्रि-परिषद के कई सदस्यों, अन्य जन-प्रतिनिधियों तथा नागरिकों के साथ फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” देखने श्यामला हिल्स स्थित ड्राइव इन सिनेमा घर पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि यह देश की एक बड़ी समस्या पर केंद्रित अद्भुत फिल्म है, जिसे होनहार निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है। यह फिल्म अनेक ज्वलंत प्रश्न खड़े करती है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved