
भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 2 साल बाद पांचवी और 8वीं क्लास (Class) की परीक्षाएं होंगी। पेपर ऑफलाइन (paper offline) होंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री (school education minister) प्राइमरी और मिडिल कक्षाओं (middle classes) की परीक्षा को लेकर जानकारी दी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) के इस आदेश से पैरेंट्स को काफी राहत मिलेगी। हालांकि कोरोना को लेकर भी उनमें डर बना हुआ।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग ने फैसला लिया है कि पांचवी और आठवीं क्लास की इस बार परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। मंत्री ने कहा कि फिलहाल जो कोरोना की स्थिति है उसको देखते हुए प्रदेश में पांचवी आठवीं की परीक्षा कराने के फैसला लिया है। इसी तरह 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन परीक्षाएं कराई जाएंगी। ज्ञात हो कि पिछले 2 साल से पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं नहीं ली गईं। 2 साल बाद स्कूल शिक्षा विभाग में 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन कराने का फैसला सरकार ने लिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिलहाल की स्थिति के हिसाब से 50 फीसदी क्षमता से क्लास लगाने के फैसला सीएम ने लिया है। कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। कोरोना नियमों का पालन करते हुए परीक्षाएं कराई जाएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved