
ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म (rape with minor girl) की खबर है. आरोपी ने लड़की के साथ जबरदस्ती शादी (forced marriage) की और 7 दिन बंधक बनाकर(held hostage for 7 days) रखा. उसने लड़की के साथ बार-बार दुष्कर्म (Rape) किया. एक कोरे कागज पर साइन लिए और फिर धमकाकर छोड़ दिया. युवती बदनामी के डर से चुप रही. इसके बाद में परिजनों को सच्चाई बताई. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर दो युवकों और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज (Case File) कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना थाटीपुर के पास कबीर कॉलोनी की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved