
भोपाल। अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी गुलशन बामरा ने सोमवार को भोपाल संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों ने नवागत संभागायुक्त बामरा का बड़े गर्म जोशी से स्वागत किया।
संभागायुक्त ने सभी से परिचय के साथ ही उनके कार्य की जानकारी ली और संक्षिप्त में अपनी प्राथमिकता बताई। इस मौके पर अपर आयुक्त उषा परमार, संयुक्त आयुक्त विकास अनिल कुमार द्विवेदी सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए। इससे पहले उनकी जगह राज्य शासन ने शनिवार 30 अक्टूबर को बामरा के संभागायुक्त के रूप में पदस्थ करने के आदेश जारी किए थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved