img-fluid

MP: ग्वालियर के बेखौफ बदमाश… सरे बाजार में बरसाई अंधाधुंध गोलियां, व्यापारियों में दहशत

November 25, 2025

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में खाकी का खौफ बदमाशों के दिल में लगभग खत्म हो गया है. यही वजह है कि बदमाश सरे बाजार गोलियां (Market firing.) चलाने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही मामला सोमवार की दोपहर को ग्वालियर के मुरार बाजार (Murar Bazaar) से निकलकर सामने आया है. यहां बदमाशों ने सरे बाजार जमकर गोलियां चलाईं और व्यापारियों में दहशत फैला दी।

बताया जा रहा है की गोली लगने से एक व्यक्ति घायल भी हो गया. हालांकि मौके पर पहुंचे एसपी ने इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है. इसके अलावा बदमाशों का गोली चलाते हुए का एक वीडियो भी सामने आया है।


दरअसल, सोमवार की दोपहर को मुरार बाजार में अचानक दहशत फैल गई. बाइक पर सवार होकर आए तकरीबन 4 से 5 बदमाशों ने यहां गोलियां चलाना शुरू कर दीं। लक्ष्मी वस्त्रालय के मालिक चंद्र प्रकाश खंडेलवाल ने बताया कि बदमाशों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिसमें वह बाल-बाल बच गए जबकि किसी व्यक्ति को गोली लगी है। किसी ने बदमाशों के गोली चलाने का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर सामने आया है. फायरिंग की सूचना मिलते ही एसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंच गए. व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिला।

एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना अभी हुई है. व्यापारी से चर्चा कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि घटना का कारण क्या था और हमलावर कौन थे. फिलहाल बाजार में दहशत का माहौल है।

Share:

  • Yeti Narasimhanand Giri's harsh remarks, calling Abdul Kalam a sympathizer of terrorist Afzal Guru

    Tue Nov 25 , 2025
    Ghaziabad. Mahant Yati Narasimhanand Giri of the famous Dasna Temple in Ghaziabad, Uttar Pradesh, is once again in the news for his controversial statements. He has now made several objectionable remarks about former President and great scientist Abdul Kalam, known as the country’s Missile Man. The Yeti not only accused him of sympathizing with Afzal […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved