बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: पति लगा रहे ‘मुझे पत्नी से बचाओ.. की गुहार, 22 महीनों में 125 पुरुषों को आत्महत्या करने से बचाया

भोपाल। देश का दिल मध्य प्रदेश ((Madhya Pradesh)) अब पुरुष प्रताड़ित प्रदेश (male oppressed territory) बनता जा रहा है। पत्नियां (wives) सबसे ज्यादा यहीं पतियों (husbands) को प्रताड़ित करती हैं। भोपाल इसमें सबसे अव्वल है। दूसरे नंबर पर इंदौर है। पुरुषों की समस्या सुनने वाली सामाजिक संस्थाओं के पास अब पति गुहार लगा रहे हैं- ‘मुझे मेरी पत्नी से बचाओ।’ इनमें से कई मामले तो खुदकुशी की कगार तक भी पहुंचे, लेकिन काउंसलिंग के बाद हालातों को सामान्य किया गया। प्रदेश में 22 महीनों में 125 पतियों को आत्महत्या से बचा लिया (saved from suicide) गया है।

दरअसल, प्रदेश में भाई वेलफेयर सोसायटी पुरुष प्रताड़ना के लिए काम करती है। इसके हेल्पलाइन नंबर 8882498498 पर कई पुरुष लगातार शिकायत कर रहे हैं। संस्था के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2020 से लेकर अक्टूबर-2021 तक 22 महीनों में इस नंबर पर भोपाल से 8,864 पुरुषों ने कॉल कर पत्नी प्रताड़ना की दास्ता सुनाई। इसी अवधि में भोपाल के करीब 32 पुरुषों को काउंसलिंग करके खुदकुशी करने से रोका गया।


जानकारी के मुताबिक, संस्था के हेल्पलाइन नंबर पर पति शिकायत करते हैं कि पत्नी झगड़ालू है और हर मामले को गलत तूल देती है। जनवरी 2020 से लेकर अक्टूबर 2021 तक 22 महीनों में हेल्पलाइन पर 38 हजार कॉल आए। इस बीच संस्था ने करीब 125 पुरुषों को खुदकुशी करने से बचाया है। प्रदेश में पुरुष आत्महत्या के आंकड़ों के अनुसार साल 2020- 21 में जहां 9663 पुरुषों ने आत्महत्या की है। वहीं, महिलाओं का आंकड़ा 4,915 है। पुरुष आत्महत्या के मामले में भोपाल 5वें और इंदौर पहले पायदान पर है।

आत्महत्या के कारण अलग-अलग
पुरुष और महिलाओं की आत्महत्या करने के कारण अलग-अलग हैं। कई मामलों में सामने आया है कि पुरुषों का दहेज के झूठे केस में फंसना, शादी के बाद पत्नी का किसी से अफेयर, भरण पोषण के लिए राशि देना जैसे मामले सामने आए हैं। इसके साथ पुरुष नौकरी से निकाले जाने, व्यापार में घाटा, कर्ज में डूबने, प्यार में नाकाम रहने और इंटरव्यू या किसी परीक्षा में फेल होने पर मौत को गले लगा लेते हैं।

लिव इन पार्टनर ने कहा- करने लगी थी ब्लैकमेल, इसलिए घोंट दिया गला
ग्वालियर पुलिस ने 35 साल की महिला की हत्या की गुत्थी न केवल 24 घंटे में सुलझा ली, बल्कि आरोपी को भी दबोच लिया. महिला को उसके लिव इन पार्टनर ने ही मौत के घाट उतारा। पहले 2 शादियां रचाने वाली महिला दोनों पतियों को छोड़कर तीसरे शख्स के साथ रह रही थी। महिला ने लिव इन पार्टनर को धमकाकर ब्लैक मेलिंग करना शुरू कर दिया था। रोज-रोज की ब्लैक मेलिंग से त्रस्त आरोपी ने पूरी तरह रास्ते हटा दिया। पुलिस ने उसे गुजरात भागने से पहले ही पकड़ लिया। मामला ग्वालियर के जनकगंज थाना इलाके का है। यहां के गोल पहाड़िया स्थित शिव नगर में बुधवार को किराए के मकान ने महिला लाश पड़ी थी. किसी ने महिला की गला घोटकर हत्या कर दी थी।

सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतिका की शिनाख्त बबली कुशवाहा के रूप में की। बबली की लाश मिलने के बाद पुलिस ने बारीकी से तफ्तीश की तो मृतिका बबली के सोने के जेवर और मोबाइल गायब मिले। तफ्तीश के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने बबली के नंबर की कॉल डिटेल निकालकर जांच की, जिसमें मिली अंतिम कॉल प्रेम कुशवाहा की थी। इसी आधार पर पुलिस प्रेम तक तक पहुंच गई. जनकगंज पुलिस ने प्रेम सिंह कुशवाह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो प्रेम ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और सारी हकीकत पुलिस के सामने बयां कर दी।

Share:

Next Post

हाथ से फोन छीन चलते बने जॉन अब्राहम, चकरा गए फैंस, देखें ये वीडियो

Sat Nov 20 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (bollywood actor john abraham) इन दिनों अपनी फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyamev Jayate 2) के लिए काफी चर्चा में हैं. एक्टर को आजकल फिल्म के प्रमोशन के चक्कर में खूब देखा जा रहा है. लेकिन हाल ही में जॉन ने ऐसा काम कर दिया कि उनका ये वीडियो झट से […]