img-fluid

MP: ग्वालियर में बॉयफ्रेंड ने पत्थर से कुचलकर की थी महिला की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

January 06, 2026

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के नारायण विहार कॉलोनी (Narayan Vihar Colony) की झाड़ियों में सात दिन पहले मिले अर्धनग्न महिला के शव की शिनाख्त पुलिस ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) (AI – Artificial Intelligence) से तैयार किए गए फोटो के जरिए की थी। ठेले वालों ने महिला को कालीबाई के नाम से पहचाना था, लेकिन उसका ठिकाना नहीं बता सके थे। जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को पता चला कि ग्वालियर की कालीबाई असल में टीकमगढ़ की रहने वाली सुनीता पाल थी।

शव के पास मिले आमलेट के टुकड़ों से पुलिस कातिल तक पहुंची। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि सुनीता की हत्या उसके नए बॉयफ्रेंड सचिन सैन ने की थी।सचिन ने शक के चलते पत्थर से चेहरा कुचलकर उसकी जान ले ली।दोनों पिछले सात दिनों से साथ रह रहे थे और फिजिकल रिलेशनशिप में थे।आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस जब शिनाख्त के बाद मृतका के घर टीकमगढ़ पहुंची तो सामने आया कि वह कई शादियां कर चुकी थी।


  • स्थानीय लोगों के मुताबिक उसने छह से सात शादियां की थीं।उसके हाथ पर गुदा हुआ “पप्पू” नाम उसके पूर्व पति का था, जिसे वह करीब दो साल पहले छोड़ चुकी थी।जांच के दौरान आखिरी बार महिला के साथ देखे गए युवक की पहचान हो गई।वह ग्वालियर निवासी सचिन सेन निकला।पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया।पुलिस हिरासत में सचिन सेन ने बताया कि उसकी सुनीता से सात दिन पहले दोस्ती हुई थी और इसी दौरान वह उससे प्यार करने लगा। दोनों रिलेशनशिप में थे। सुनीता ने उससे कहा था कि वह अपना पिछला सब कुछ छोड़ चुकी है और उसकी जिंदगी में अब वही है, लेकिन बाद में सचिन को पता चला कि उसके अन्य पुरुषों से भी संबंध थे।इसी बात से गुस्से में आकर उसने उसकी हत्या कर दी।

    जांच के दौरान घटनास्थल पर महिला के शरीर के पास आमलेट का एक टुकड़ा मिला था।इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने आसपास के करीब 200 अंडे के ठेलों की जांच की।एक ठेले वाले से महिला और आरोपी की पहचान का सुराग मिला, जिसके बाद पुलिस कातिल तक पहुंची और पूरे मामले का खुलासा हो गया।

    Share:

  • जापान में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता; जानमाल का नुकसान नहीं

    Tue Jan 6 , 2026
    नई दिल्ली। जापान (Japan) एक बार फिर भूकंप (earthquake) के तेज झटकों से सहम गया है। भूकंप की रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता (magnitude 6.2) मापी गई। सूचना के अनुसार अभी तक किसी तरह से जानमाल (no casualties) के नुकसान की खबर नहीं है। मंगलवार को पश्चिमी जापान में एक शक्तिशाली भूकंप आया, लेकिन सुनामी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved