img-fluid

MP: जीतू पटवारी ने धार्मिक नगरों में शराबबंदी के फैसले पर उठाए सवाल, CM को दी ये चुनौती!

May 25, 2025

महेश्वर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Congress President Jitu Patwari) शनिवार को खरगोन जिले के महेश्वर (Maheshwar, Khargone district) में थे, जहां उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP government.) पर जमकर निशाना साधा और सीएम मोहन यादव के धार्मिक नगरों में शराबबंदी (Liquor prohibition in religious towns) करने के फैसले पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मैं महेश्वर में खड़ा हूं, और यहां शहर की सीमा के 5 किलोमीटर के अंदर शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है और यहां शहर के 2 किलोमीटर के अंदर ही शराब की दुकान है। इसी दौरान अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अपने इस दावे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को खुली चुनौती तक दे डाली। पटवारी ने कहा कि उन्होंने जो बात कही है अगर वह झूठी निकलती है तो वह वापस यहां आकर माफी मांगने के लिए भी तैयार हैं।


जीतू पटवारी ने कहा, ‘मोहन यादव जी आजकल बहुत आते हैं यहां पर अपने मुख्यमंत्री हैं। वो एक बार महेश्वर में भाषण देते हुए कह रहे थे कि धार्मिक नगरी में अब शराब नहीं बिकेगी। अभी दो दिन में वो फिर यहां आने वाले हैं, और मैं मोहन यादव जी से अनुरोध करता हूं कि मैं महेश्वर में जहां खड़ा हूं, यहां से शराब की दुकान 2 किलोमीटर यानी 2200 मीटर दूर है, जबकि उसे 5 किलोमीटर बाहर होनी थी। मैं यहीं महेश्वर में खड़ा हूं, अगर मैं झूठ बोल रहा हूं, तो यहां जो भी पत्रकार बंधु हैं उनके सामने मैं यह कह रहा हूं कि अगर 2.2 किलोमीटर से अगर एक फीट भी आगे हो तो मैं यहीं सार्वजनिक रूप से माफी मांगकर जाऊंगा।’

इसके आगे उन्होंने कहा, ‘तो मैं मोहन यादव जी से मैं अनुरोध करना चाहता हूं कि आप झूठ बोलते हैं, लोगों को गुमराह करते हैं, यहां 5 किलोमीटर महेश्वर धार्मिक नगरी है, मां अहिल्या की नगरी है, मां नर्मदा की नगरी है। पूरी दुनिया में महेश्वर को जाना जाता है, पहचाना जाता है। यहां की जो प्राथमिकताएं हैं, प्रेम है, प्यार है, मोहब्बत है, उस मोहब्बत में आप झूठ बोलकर गए हो। वह दुकान भी किसकी जमीन पर है, जीतू विक्रम की है या नहीं है, वह भाजपा का मंडल अध्यक्ष है या नहीं है। उसे विधायक का संरक्षण भी मिला हुआ है।’

जीतू पटवारी ने यह बात शनिवार को खरगोन जिले के महेश्वर में आयोजित संविधान बचाओ रैली में कही। इसी मौके पर आयोजित रैली के दौरान जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव द्वारा धार्मिक नगरों में शराबबंदी करने के फैसले पर सवाल उठाया और कहा कि महेश्वर में धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बाला बच्चन, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि जोशी, विधायकगण झुमा सोलंकी, केदार डावर, राजेंद्र मंडलोई, मोंटू सोलंकी, पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक सहित जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए।

Share:

  • PM मोदी की अध्यक्षता में गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, 20 सीएम, 18 डिप्टी सीएम के साथ एनडीए की अहम बैठक आज

    Sun May 25 , 2025
    नई दिल्ली. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) शासित राज्यों के करीब 20 मुख्यमंत्री (20 CMs) और 18 उपमुख्यमंत्री (18 Deputy CMs) आज रविवार को दिल्ली में एक दिवसीय बैठक में शामिल होंगे. इस उच्चस्तरीय बैठक का मुख्य उद्देश्य सुशासन (Good Governance) और सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं (Best Practises) पर गहन विचार-विमर्श करना है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved