img-fluid

UP के हापुड़ में MP के जज का साला लापता… ब्रजघाट गंगा पुल पर खड़ी मिली स्कूटी

November 11, 2025

हापुड। यूपी (UP) के हापुड़ (Hapur) स्थित ब्रजघाट गंगा पुल (Brajghat Ganga Bridge) के पास एक युवक के संदिग्ध परिस्थिति में लापता होने का मामला सामने आया है। युवक की स्कूटी पुल के पास खड़ी मिली, जबकि उसके कपड़े और मोबाइल फोन गंगा की दूसरी ओर गजरौला पुलिस चौकी के पास किनारे पड़े मिले। लापता युवक अमरोहा जनपद (Amroha district) के कस्बा जमाना निवासी अक्षय गुप्ता (Akshay Gupta) है। अमरोहा और हापुड़ जिले की पुलिस टीमें युवक की तलाश में जुट गई हैं। बताया जा रहा है लापता युवक के जीजा राजकुमार गुप्ता मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में न्यायाधीश (Judge) के पद पर कार्यरत हैं। उनका निवास ब्रजघाट क्षेत्र में है।


जानकारी के अनुसार अक्षय गुप्ता सोमवार को अपने घर से निकला था। देर रात ब्रजघाट गंगा पुल के पास उसकी स्कूटी संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। पुलिस ने जब आसपास तलाश की तो गंगा पार गजरौला चौकी क्षेत्र में उसके कपड़े और मोबाइल फोन बरामद हुए। इससे पुलिस और परिजनों में अलग-अलग आशंकाए उभर रही हैं। पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि युवक ने स्वयं गंगा में छलांग लगाई या कोई अन्य अप्रिय घटना हुई है।

बताया जा रहा है कि अक्षय के जीजा राजकुमार गुप्ता मध्यप्रदेश में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं और उनका निवास ब्रजघाट क्षेत्र में है। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी लोग मौके पर पहुंचकर लगातार तलाश में लगे हुए हैं।

ब्रजघाट चौकी प्रभारी इन्द्रकांत यादव ने बताया कि कपड़ों और मोबाइल मिलने वाला स्थान गंगा पार गजरौला चौकी क्षेत्र में आता है, इसके बावजूद गढ़ पुलिस अमरोहा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। युवक की खोज में पुलिस और गोताखोरों को भी लगाया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है, जबकि परिजन युवक के सकुशल मिलने की उम्मीद में जुटे हैं।

Share:

  • हाईटेक आतंकी: डॉक्टर से आईटी एक्सपर्ट तक, पकड़ना बन रहा चुनौती

    Tue Nov 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । फरीदाबाद(Faridabad) में बड़ी मात्रा में विस्फोटक(explosives) की बरामदगी(recovery) से सुरक्षा एजेंसियों(security agencies) के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टरों और प्रोफेशनल्स लोगों से जुड़े ठिकानों पर हथियार और विस्फोटकों मिलना नई आतंकी रणनीति का हिस्सा है। पिछले पांच वर्षों की एजेंसियों की जांच रिपोर्टों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved