img-fluid

MP : भोपाल के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, बिजली गुल होते ही रुका मरीजों का डायलिसिस

October 12, 2025

भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं (health systems) पर सवाल खड़े करने वाली बड़ी लापरवाही सामने आई है. शनिवार सुबह जेपी जिला अस्पताल (Jaypee District Hospital) में ऑपरेशन शुरू होने से ठीक पहले बिजली गुल हो गई. हैरानी की बात यह रही कि बैकअप के लिए मौजूद जनरेटर में डीजल ही नहीं था, जिसके चलते करीब एक घंटे तक अस्पताल अंधेरे में डूबा रहा.

दरअसल, घटना के वक्त अस्पताल में छह से अधिक मरीजों का डायलिसिस चल रहा था, जो बिजली जाने के बाद अचानक रुक गया. करीब 20 से 25 मिनट तक डायलिसिस मशीनें बंद रहीं, जिससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ गई. स्टाफ जब जनरेटर रूम पहुंचा, तो पाया कि फ्यूल टैंक खाली था और लो फ्यूल की चेतावनी झिलमिला रही थी.


घटना की जानकारी मिलते ही सीएमएचओ मनीष शर्मा ने अस्पताल प्रबंधक प्रेमचंद गुप्ता को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल डीजल मंगवाने के निर्देश दिए. शर्मा ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी के कारण बिजली गई थी और जनरेटर में डीजल नहीं होने से बैकअप शुरू नहीं हो सका. अब जनरेटर चालू करवा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधक को लापरवाही के मामले में नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है. जवाब संतोषजनक न मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की तैयारी और जवाबदेही पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Share:

  • टी 20 क्रिकेट में नामीबिया ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास

    Sun Oct 12 , 2025
    विंडहोक. नामीबिया (Namibia) में एक बड़े उलटफेर में 11 अक्टूबर को विंडहोक में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa)  को 4 विकेट से हरा दिया. यह नामीबिया की ​राजधानी विंडहोक में बने नए क्रिकेट स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था. नामीबिया ने आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved