
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया। पीड़िता की सहेली ही उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ जंगल ले गई, जहां यह वारदात हुई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और एक को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी दो की तलाश जारी है।
दरअसल, बुधवार को पीड़िता की सहेली उसे घुमाने के बहाने से जंगल लेकर गई। वहां पहले से तीन लड़के मौजूद थे, जिनमें एक सहेली का भाई भी शामिल था। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़िता को नशीला पदार्थ दिया और फिर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
वारदात के बाद सहेली ने उसे कार से जयस्तंभ चौक तक छोड़ा। पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने परिचितों को घटना की जानकारी दी, लेकिन शॉक में वह बेहोश हो गई। शाम को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहले सिवनी मालवा के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सुविधाएं न होने से नर्मदापुरम जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया।
चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता का आरोप है – यह पहली घटना नहीं थी। सोमवार को भी वही सहेली घुमाने के बहाने उसे ले गई थी, जहां उसके साथ रेप की वारदात हुई। डर और धमकियों के कारण पीड़िता ने अब तक चुप्पी साध रखी थी। एडिशनल एसपी अभिषेक रंजन ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है, एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved