img-fluid

MP: पन्ना की धरती ने फिर उगला बेशकीमती हीरा, महिला को 2 साल की मेहनत लाई रंग

June 24, 2025

पन्ना। मेहनत का फल मीठा होता है। यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की एक महिला को 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद पन्ना जिले (Panna district) की एक खदान में बेशकीमती हीरा मिला (Precious Diamond found) है। इसकी नीलामी से उसे लाखों रुपए मिलने की उम्मीद है।


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पन्ना जिले (Panna district) की एक खदान में एक महिला को 2.69 कैरेट का कच्चा हीरा मिला है। इसे अब नीलामी के लिए रखा जाएगा। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हीरे की नीलामी से महिला को कई लाख रुपए मिल सकते हैं, जिससे उसकी जिंदगी संवर सकती है।

हीरा पाने वाली सावित्री सिसोदिया ने कहा कि वह चिलचिलाती धूप, धूल और गंदगी की परवाह किए बिना चोपड़ा इलाके में एक निजी खदान में हीरा खोजने के लिए पिछले दो वर्षों से कड़ी मेहनत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें दृढ़ विश्वास था कि भाग्य एक न एक दिन साथ देगा और पूरे परिवार की किस्मत बदल देगा। उन्होंने कहा कि यह प्रकृति का अमूल्य उपहार है।

हीरे की पहचान से जुड़े अधिकारी अनुपम सिंह ने हीरे का निरीक्षण किया और उसे जमा कर लिया। उन्होंने कहा कि इसे निर्धारित नियमों के अनुसार नीलामी के लिए रखा जाएगा। सिंह ने कहा कि नीलामी से प्राप्त रकम में से सरकारी रॉयल्टी और करों में कटौती के बाद बाकी पैसा महिला को सौंप दिया जाएगा।

Share:

  • 40 साल बाद कनाडा ने हरा कर दिया भारत का जख्म, कौन है कनिष्क हमले का ‘मिस्टर X’?

    Tue Jun 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । 40 साल पहले भारत(India) के विमानन इतिहास (Aviation History)के सबसे बड़े आतंकी हमले(Terrorist attacks) को लेकर बड़ी जानकारी(Big Information) सामने आई है। जून 1985 में खालिस्तानियों ने एअर इंडिया की उड़ान संख्या 182 कनिष्क को निशाना बनाया था जिसमें 329 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में कनाडा के 268 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved