
ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी को पकड़ने गई ग्वालियर पुलिस टीम (Gwalior Police Team) पर हमला हो गया। इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें एक सिपाही घायल है। मामला जनकपुर गांव का है।
दरअसल, ग्वालियर की महाराजपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या की कोशिश करने के मामले में आरोपी मुरैना के जनकपुर गांव में है। सूचना मिलते ही टीम दबिश देने पहुंची। लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया और फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से सिपाही अनिल सिंह तोमर घायल हो गया। जिसे ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिसकर्मी की हालत खतरे से बाहर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved