
संत नगर। उपनगर में भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का शीघ्र जन समस्या निवारण कार्यालय खुलेगा ।जहां पर क्षेत्रीय लोग अपनी समस्याएं दर्ज करवाएंगे उक्त बात सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने संत हिरदाराम मैं कार्यकर्ताओं से कहीं उन्होंने कहा कि अब जनता को दूर स्थित मेरे निवास पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साध्वी यहां पर मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश मीरचंदानी के साथ ब्रह्मलीन संत हिरदाराम साहिब की कुटिया में उनकी समाधि पर माथा टेकने के लिए आई थी। गौरतलब है कि 21 सितंबर को ब्रह्मलीन संत हिरदाराम जी का अवतरण दिवस भी है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश हिंगोरानी वासुदेव वाधवानी चंदू इसरानी राहुल राजपूत सूरज यादव बबलू चावला उमेश नागर वरिष्ठ समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी तथा थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी भी उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved