img-fluid

MP: जिसे बेटे जैसा माना, उसी के साथ अफेयर के ताने… बैतूल में नगर परिषद के दो कर्मियों ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

November 27, 2025

बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul district) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां नगर परिषद (City Council) के दो कर्मचारियों ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना बाजार थाना क्षेत्र की है. मृतकों की पहचान 48 वर्षीय रजनी डुंडेले और 29 वर्षीय मिथुन के रूप में हुई है. दोनों मंगलवार शाम घर से निकले थे और रात भर वापस नहीं लौटे, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

दरअसल, रजनी नगर परिषद में लिपिक थीं, जबकि मिथुन जलप्रदाय विभाग में कार्यरत था. रजनी विधवा थीं और मिथुन को बेटे जैसा मानती थीं. दोनों एक ही दफ्तर में काम करते थे और इसी कारण दोनों पर अफेयर के ताने कसे जाते थे. पुलिस को रजनी के घर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है।


सुसाइड नोट में रजनी ने गहरी पीड़ा का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि जिन लोगों को वह अपने बेटे जैसा मानती थीं, उसी रिश्ते पर अफेयर के ताने सुनना असहनीय हो गया था. ऑफिस में लोग उन्हें गलत नजर से देखते थे और कैरेक्टर पर सवाल उठाते थे. नोट में रजनी ने 4–5 लोगों के नाम लिखे हैं, जिन पर ताने मारने और चरित्र पर उंगली उठाने का आरोप लगाया गया है.

बैतूल पुलिस ने बताया कि इस सुसाइड नोट के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. ऑफिस के माहौल और दोनों के रिश्ते को गलत तरीके से पेश किए जाने के कारण दोनों मानसिक तनाव में थे।

लापता होने से लेकर शव मिलने तक की पूरी कहानी
मंगलवार शाम दोनों घर से निकले थे. रजनी ने अपना फोन घर पर ही छोड़ दिया था, जबकि मिथुन अपना मोबाइल साथ ले गया था. लोकेशन ट्रेस करने पर पुलिस बयावाड़ी गांव पहुंची. वहां एक खेत के पास रजनी और मिथुन की चप्पलें, मोबाइल फोन और बाइक मिली. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और बुधवार सुबह कुएं से दोनों के शव बरामद किए गए।

रजनी के परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं. बेटा जल्द ही शादी करने वाला था, लेकिन खुशियों के माहौल में अचानक मातम छा गया. परिवार और क्षेत्र में इस घटना से गहरी सनसनी फैल गई है।

पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई
एसडीओपी सुनील लाटा ने बताया कि सुसाइड नोट में जिन 4–5 लोगों के नाम लिखे गए हैं, उनकी भूमिका की जांच की जाएगी. दोनों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी निकाले जा रहे हैं ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके. पुलिस इसे गंभीर केस मानकर हर एंगल से पड़ताल कर रही है।

Share:

  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की हथियार खरीद में तेजी, चीन और तुर्की भी बढ़ा रहे चुनौती: नौसेना अधिकारी

    Thu Nov 27 , 2025
    मुंबई । भारतीय नौसेना (Indian Navy) के वरिष्ठ अधिकारी वाइस-एडमिरल के. स्वामीनाथन (Vice-Admiral K. Swaminathan) ने बुधवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) जिस तरह दुनिया भर से हथियार और गोला-बारूद खरीद रहा है, वह पूरे उपमहाद्वीप के लिए चिंता का विषय है। साथ ही, चीन (China) की लगातार बढ़ती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved