img-fluid

MP: इतनी तेज रफ्तार से निकली ट्रेन, भरभराकर ढह गया पूरा ये रेलवे स्टेशन

May 27, 2021


मध्य प्रदेश में बुरहानपुर स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन बुधवार शाम को भरभराकर ढह गया। बताया गया कि हादसा तब हुआ जब दो ट्रेनें कुछ देर पहले यहां से तेज रफ्तार से गुजरी थीं। गनीमत यह रही है कि जब यह बिल्डिंग गिरी उस समय उसके नीचे कोई नहीं था।

दरअसल, यह घटना नेपानगर से असीगढ़ के बीच हुई। खंडवा की ओर से पवन एक्सप्रेस और बुरहानपुर की ओर से गुवाहाटी एक्सप्रेस शाम 3.30 बजे यहां से निकली थीं। बिल्डिंग का हिस्सा करीब 3 बजकर 55 मिनट पर गिर गया। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी थी।

तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे हादसे में बिल्डिंग की खिड़कियों के कांच फूट गए और बोर्ड गिर गए, भवन के अगले हिस्से का मलबा स्टेशन परिसर पर बिखर गया। जब हादसा हुआ तब बिल्डिंग के आसपास काम कर रहे लोग भागने लगे।



घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस हादसे के कारण शाम को कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। इससे मुसाफिरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई घंटे बाद एक एक कर ट्रेनों को निकाला गया।

स्टेशन मास्टर आशाराम नागवंशी ने फोन पर बताया कि खंडवा की ओर से पवन एक्सप्रेस गाड़ी 3।30 पर और उसी समय बुरहानपुर की ओर से गुवाहाटी एक्सप्रेस निकली थी, दोनों ने एक-दूसरे को क्रॉस किया। बिल्डिंग का हिस्सा करीब 3 बजकर 55 मिनट पर गिरा है, जबकि पुष्पक एक्सप्रेस 4 बजकर 30 मिनट पर गुजरी है।

ADRM ने बताया है कि लाइन पर बाधित ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। इस घटना के चलते बुधवार शाम करीब तीन घंटे तक ट्रेन सेवाएं ठप रहीं। बिल्डिंग गिरने के संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं ।

Share:

  • लक्षद्वीप में बीजेपी के अंदर भी विरोध

    Thu May 27 , 2021
    कोच्चि। लक्षद्वीप समूह के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ बीजेपी के अंदर से भी आवाजें उठने लगी हैं। राष्ट्रपति और गृहमंत्री से शिकायत के बाद पार्टी की युवा मोर्चा के 8 सदस्य इस्तीफा दे चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि और भी पदाधिकारी इस्तीफा दे सकते हैं। युवा मोर्चा के पूर्व महासचिव पी पी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved