img-fluid

MP: नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे, बर्थडे बॉय की तलाश जारी

November 05, 2025

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर (Narsinghpur) में बड़ा हादसा हो गया। जहां नर्मदा नदी (Narmada River) में नहाने गए तीन युवक डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो लोगों को बचा लिया गया, लेकिन एक लापता हो गया। लापता युवक का आज जन्मदिन है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।

यह पूरा मामला तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को तीन युवक नर्मदा नदी के ककरा घाट पर नहाने गए थे। इसी दौरान तीनों पानी में डूब गए। हालांकि स्थानीय गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाकर दो को बचा लिया, जबकि तीसरा लापता हो गया।


घटना की सूचना पर तेंदूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू जारी है। लापता युवक का नाम मोहित सोनी (13) गाडरवारा निवासी बताया जा रहा है। मोहित का आज जन्मदिन है। फिलहाल पुलिस स्थानीय गोताखोरों के साथ रेस्क्यू में जुटी हुई है।

Share:

  • MP के ग्वालियर में धर्मांतरण का खेल! बच्चों को दी जा रही धर्मगुरु बनाने की ट्रेनिंग

    Wed Nov 5 , 2025
    ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में धर्मांतरण (conversion) की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बिशप हाउस में जबरन आदिवासी बच्चों के धर्मांतरण और उन्हें धर्मगुरु बनाने की ट्रेनिंग की सूचना के बाद जांच एजेंसियां एक्टिव हुई है। हालांकि चर्च के फादर ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved