
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर (Narsinghpur) में बड़ा हादसा हो गया। जहां नर्मदा नदी (Narmada River) में नहाने गए तीन युवक डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो लोगों को बचा लिया गया, लेकिन एक लापता हो गया। लापता युवक का आज जन्मदिन है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।
यह पूरा मामला तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को तीन युवक नर्मदा नदी के ककरा घाट पर नहाने गए थे। इसी दौरान तीनों पानी में डूब गए। हालांकि स्थानीय गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाकर दो को बचा लिया, जबकि तीसरा लापता हो गया।
घटना की सूचना पर तेंदूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू जारी है। लापता युवक का नाम मोहित सोनी (13) गाडरवारा निवासी बताया जा रहा है। मोहित का आज जन्मदिन है। फिलहाल पुलिस स्थानीय गोताखोरों के साथ रेस्क्यू में जुटी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved