img-fluid

MP: भोपाल में ट्रैफिक कांस्टेबल ने गवर्नर के काफिले के पास खड़े शख्स को मारी लात, निलंबित

January 20, 2025

भोपाल। भोपाल (Bhopal) में एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी (Traffic Police Officer) को राज्यपाल के काफिले (Governor’s Convoy) के पास खड़े एक शख्स पर बेरहमी से हमला करने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस का जवान शख्स के पास दौड़ते हुए जाता है और उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा देता है। इस कथित वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी शख्स को लात और थप्पड़ मारते (Kicking and slapping Shakhs) हुए नजर आ रहा है।


वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी के खिलाफ ऐक्शन हुआ है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शख्स की पिटाई करने वाले पुलिस कांस्टेबल को निलंबित (Police constable suspended) कर दिया गया है। वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर पुलिस उपायुक्त (यातायात) संजय सिंह ने बताया कि कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त मिलन जैन मामले की जांच कर रहे हैं।

बताया जाता है कि यह घटना आनंद नगर चौराहे पर उस वक्त हुई जब राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) का काफिला गुजर रहा था। व्यक्ति सड़क पर काफिले को देख रहा था। इससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी भड़क गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी शख्स की ओर दौड़ा और उसे पीटा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राज्यपाल के काफिले के पास खड़े शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी पहले धक्का देकर गिरा देता है। इसके बाद लात-घूंसों से पीटा और थप्पड़ भी मारा।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए। मामले में लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। इस समय राज्यपाल एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रायसेन जा रहे थे। बताया जाता है कि राज्यपाल का काफिला जब भोपाल के आनंद नगर चौराहे के पास पहुंचा तो यह घटना हुई। सड़क के किनारे खड़े शख्स पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने हमला कर दिया।

वहीं एक अन्य घटना में जबलपुर में पिछले हफ्ते एक मकान में आग लगने से 10 कुत्तों के जल कर मारे जाने की घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पशु प्रेमियों की मानें तो कुत्तों को मारा गया है। उन्होंने पुलिस से दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को एक घर में आग लग गई थी। इसमें 10 कुत्ते मारे गए थे। काजल कुंडू नाम की एक पशु प्रेमी ने इन कुत्तों को वहां रखा था।

Share:

पीओके भारत का मुकुट मणि, इसके बिना कश्मीर अधूरा, जौनपुर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Mon Jan 20 , 2025
लखनऊ. रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (Kashmir) को ‘भारत का मुकुट मणि’ (crown jewel) बताया. उन्होंने कहा कि इसके बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा है. राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद (Terrorism) को बढ़ावा देने की साजिश जारी रखने का भी आरोप लगाया. रक्षा मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved