खेल

अगले साल IPL में खेलने को लेकर पूछने पर अंगुलियों में महीने गिनने लगे एमएस धोनी

चेन्नई। जब भी आईपीएल 2022 (IPL 2022) का जिक्र आता है। एक सवाल सभी फैंस के जेहन में घूम जाता है। सवाल कि क्या धोनी (MS Dhoni ) अगले साल (next year) एक्शन में दिखेंगे। सवाल कि क्या माही पीली जर्सी में कमाल करेंगे। और सवाल कि क्या वह आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे। एक बार फिर यही सवाल उनके सामना था। चेन्नई में जब एक इवेंट के दौरान उनसे यह प्रश्न किया गया तो जानिए क्या था ‘थाला धोनी’ का रिएक्शन….

‘सोचने के लिए काफी वक्त है’
अपनी मस्ती में मगन रहने वाले माही ने बड़ी बेफिक्री के साथ इस सवाल को ऐसे टाल दिया जैसे वह मैच के दौरान दबाव वाले हालातों से डील करते थे। धोनी ने कहा कि अभी तो आईपीएल 2022 शुरू होने में काफी वक्त है। टूर्नामेंट अप्रैल में खेला जाएगा और अभी तो नवंबर चल रहा है। मुझे इस बारे में सोचना होगा। मैं कोई भी फैसला हड़बड़ी में नहीं लेना चाहता।


‘मैं नहीं टीम अहम’
साथ ही साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी फिक्रकमंद नजर आए। कहा सीएसके की भलाई ही हमारी प्राथमिकता है। यह अहम नहीं कि मेरी क्या भूमिका होगी। महत्यपूर्ण यह है कि कोर टीम तैयार करनी है, जो अगले 10 साल तक फ्रैंचाइजी के साथ रहे। किसी के भी वजह से टीम परेशानी में नहीं जानी चाहिए, उसके प्रदर्शन पर फर्क नहीं पड़ना चाहिए।’

चार बार की चैंपियन है CSK
साल 2021 में धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने दुबई में चौथी बार आईपीएल खिताब जीता, इससे पहले धोनी ने कहा था कि उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं किया है कि वह टीम की योजना में फिट बैठते हैं या नहीं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल की जीत के बाद कहा था, ‘मैंने पहले भी कहा था कि यह बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) पर निर्भर करता है। दो नई टीमें आ रही हैं और हमें देखना है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सही है।’

Share:

Next Post

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, दुष्मंथा चमीरा की वापसी

Sun Nov 21 , 2021
कोलंबो। वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला (two match test series) के लिए 22 सदस्यीय श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की घोषणा (22 member Sri Lankan cricket team announced) कर दी गई है। हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप में श्रीलंका के लिए सबसे अधिक रन बनाने […]