व्‍यापार

मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार में रही बढ़त, सेंसेक्‍स 281 अंक उछला

नई दिल्‍ली। दीपावली का त्‍योहार शनिवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शेयर बाजार में एक घंटे के लिए विशेष रूप से कारोबार हुआ। मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 280.79 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 43,637.98 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 89.45 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 12,780.50 के साथ बंद हुआ।

मुहूर्त ट्रेडिंग पर बीएसई का सेंसेक्स 336.14 अंकों की बढ़त के साथ 43,779.14 के स्‍तर पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 102.10 अंक उछलकर 12,822.05 के स्तर पर खुला। ज्ञात हो कि आज के दिन शेयर बाजार एक घंटे के लिए खुलता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में मुहूर्त ट्रेडिंग का उद्घाटन बॉलीवुड एक्टर आतिया शेट्टी ने किया। शेयर बाजार में आज के दिन ट्रेडिंग को शुभ माना जाता है।

गौरतलब है कि दीपावली मूहूर्त कारोबार के साथ ही हिंदुओं के नए संवत वर्ष की भी शुरुआत होती है। ऐसी मान्यता है कि मुहूर्त कारोबार से कारोबारियों को पूरे साल समृद्धि और धन-संपत्ति प्राप्त होती है। मूहूर्त कारोबार के बाद दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर पर शेयर बाजार 16 नवम्‍बर को बंद रहेगा।

दिवाली पर क्यों होता है मुहूर्त ट्रेडिंग

आमतौर पर दिवाली के दिन शेयर बाजार बंद होते हैं, लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन करीब एक घंटे तक चलता है। दिन के सबसे शुभ घंटे के आधार पर हर साल मुहूर्त ट्रेडिंग का वक्‍त बदल जाता है। इस साल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6.15 से शुरू होकर शाम 7.15 बजे तक एक घंटे तक चली है। कारोबारी समुदाय आधी सदी से इस परंपरा का पालन कर रहा है। 1957 के बाद से बीएसई और 1992 के बाद से एनएसई इस विशेष ट्रेडिंग सेशन का आयोजन कर रहे हैं।

निवेशक खरीदते हैं मूल्य-आधारित स्टॉक

मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में निवेशक और ब्रोकर्स मूल्य-आधारित स्टॉक खरीदते हैं, जो लंबी अवधि के लिए अच्छे होते हैं। ऐसा माना जात है कि विशेष मुहूर्त में ग्रहों की स्थिति इस तरह होती है कि उस वक्‍त्‍ किया गया निवेश निवेशकों के लिए सौभाग्य लाता है। वहीं, बहुत सारे निवेशक मानते हैं कि इस मौके पर खरीदे गए शेयरों को भाग्यशाली आकर्षण के रूप में रखा जाना चाहिए। ज्ञात हो कि कुछ भी नया शुरू करने के लिए दिवाली को आदर्श दिन माना जाता है। कई लोग इस विशेष ट्रेडिंग सत्र के दौरान शेयर बाजार में अपना पहला निवेश करते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में ट्रेंट बोल्ट का खेलना संदिग्ध

Sun Nov 15 , 2020
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में खेलना संदिग्ध है। श्रृंखला का पहला मैच ऑकलैंड में 27 नवंबर को खेला जाना है और आईपीएल खेलकर यूएई से लौटने के बाद बोल्ट क्राइस्टचर्च में ही क्वारंटीन हैं। वह 14 दिनों तक आइसोलेशन में […]