उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

Mukhtar Ansari: पिता की मौत की खबर मिलते ही कुर्सी से गिर पड़ा उमर, बोला- जिंदा देखने न दिया..

बांदा (Banda)। माफिया मुख्तार (mafia Mukhtar) का एक बेटा अब्बास (Son Abbas) इस वक्त कासगंज जेल (Kasganj Jail.) में सजा काट रहा है तो दूसरा और छोटा बेटा उमर अब्बास (Younger son Omar Abbas) दो दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज पिता को देखने आया था। परिवार के करीबियों ने बताया कि जैसे ही उमर को प्रशासन की ओर से उसके पिता की मौत की सूचना दी गई वह धड़ाम से अपनी कुर्सी से गिर पड़ा।


करीबियों के मुताबिक उमर कुछ ही देर में बांदा पहुंच भी जाएगा। फिलहाल उसने भरे गले से इतना ही कहा कि दो दिन पहले इन पुलिस वालों ने अस्पताल में भर्ती पिता को शीशे से भी देखने नहीं दिया और आज जब वह इस दुनिया में नहीं है तो वही पुलिस प्रशासन उनके जनाजे को कंधा देने के लिए बुलावा भेज रहा है।

ऐसे में एक बेटे के दिल पर क्या गुजर रही होगी, इन अधिकारियों को क्या मालूम। बकौल उमर जबसे उम्र संभाली तब से कई साल बिना पिता के बिताए हैं, भरोसा था कि कभी तो पिता का कंधा सिर रखने के लिए मिलेगा, लेकिन क्या पता था कि वह कंधा अब उसे कभी नसीब नहीं होगा।

जेल प्रशासन पर कई बार लगे हत्या की साजिश के आरोप
माफिया मुख्तार अंसारी वर्ष 2016 में बांदा जेल भेजा गया था। वर्ष 2017 में प्रोटक्शन वारंट पर पंजाब की रोपड जेल गया लेकिन अप्रैल 2021 को पुन: बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया। तब से मुख्तार अंसारी व परिजन लगातार जेल प्रशासन पर हत्या करने का आरोप लगाते रहे है। इलाहाबाद में अतीक व उसके भाई की हत्या के बाद के बेटे व वकील ने मुख्तार के बीमार होने व जेल प्रशासन पर इलाज न कराने का आरोप लगाया। इसके बाद मुख्तार के पूर्व सांसद भाई ने जेल प्रशासन पर मुख्तार की हत्या के लिए बाहरी लोगों के प्रवेश का आरोप लगाया। कहा कि जेल प्रशासन हत्या की साजिश कर रहा है। यह सिलसिला थमा नहीं। हाल ही में मुख्तार के वकील ने जेल प्रशासन पर जहर देने का आरोप लगाया। कहा कि जहर देने से मुख्तार की हालत बिगड़ गई है। उसके पेट व शरीर में दर्द है।

Share:

Next Post

अगड़ी जातियों को साधेगी भाजपा, NDA के हर दल को मिला अलग-अलग जातियों का जिम्मा

Fri Mar 29 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। बिहार (Bihar) में जीत की गारंटी (guarantee victory) की राह में दलों-गठबंधनों (Parties-alliances) के लिए सबसे बड़ी पहेली जातिगत समीकरण (Caste equation) हैं। बीते करीब साढ़े तीन दशक का इतिहास रहा है कि जिसने भी इसे साधने में सफलता हासिल की, जीत की चाबी उसी के हाथ लगी। इस सच्चाई को […]