देश

गैंगस्टर एक्ट मामले में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा और 5 लाख रुपये का जुर्माना

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के मामले में कोर्ट द्वारा 10 साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही मुख्तार अंसारी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना सुनाया है. इसी मामले में सोनू यादव को 5 साल की सजा सुनाई गई है और दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. गाजीपुर कोर्ट ने माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गुरुवार (26 अक्टूबर) को हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में दोषी करार दिया था.

बता दें कि साल 2010 में करंडा थाने में दो मामलों में गैंग चार्ट बनाए जाने के बाद लगाए गए गैंगस्टर एक्ट के मामले में भी दोषी करार दे दिए गए हैं. जबकि मूल मामले में मुख्तार अंसारी बरी हो चुके हैं. ऐसे में क्या कारण है कि मूल मामले में बरी हो जाने के बाद भी गैंगस्टर एक्ट मैं मुख्तार अंसारी को सजा दी जा रही है. इस बात को लेकर गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया था कि मुख्तार अंसारी को गाजीपुर कोर्ट के द्वारा तीसरी सजा सुनाई जाएगी, जिसमें अधिकतम सजा 10 साल की हो सकती है.


वहीं मूल मामले में बरी होने और फिर गैंगस्टर एक्ट के मामले में दोषी होने के मामले पर शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया था कि गैंगस्टर का प्राविधान जो किया गया है. वह उस समय तक जो भी धारा है और अपराध के लिए अभियुक्त का ट्रायल होता था वह गवाहों के पक्ष द्रोही होने के कारण से अभियुक्त के भय के कारण से उन मामलों में बरी हो जाते थे.

अपराधियों के लिए किया गया था गैंगस्टर एक्ट का प्रावधान
गैंगस्टर एक्ट का प्रावधान इसीलिए लाया गया था की वास्तव में जो लोग अपराधी हैं और जो लोग गैंग का संचालन करते हैं और उसके प्रभाव से समाज में दहशत फैलता हैं. ऐसे लोगों के विरुद्ध मजबूत कार्रवाई की जा सके. इसलिए ही गैंगस्टर एक्ट का प्रावधान किया गया था. उसमें गवाहों के पक्षद्रोही होने के कारण से अभियुक्तों को लाभ मिल जाता था लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि गवाह किस कारण से पक्ष द्रोही हुए. यदि अभियोजन यह सिद्ध कर देता है की अभियुक्त के डर के वजह से गवाह पक्षद्रोही हुआ है तो इस कारण इन्हें सजा हो सकती है.

Share:

Next Post

कांग्रेस नेता की ज़मीन पर था राऊ बीजेपी प्रत्याशी कार्यालय सूचना मिलते ही कार्यालय कराया गया ख़ाली | Rau was on the land of Congress leader, BJP candidate's office was vacated as soon as the information was received.

Fri Oct 27 , 2023