मुंबई । मुंबई पुलिस (Mumbai Police) सैफ अली खान पर हमले के कथित हमलावर शाहिद (Shahid the alleged attacker of the attack on Saif Ali Khan) से पूछताछ कर रही है (Is Interrogating) ।
मुंबई के ताड़देव पुलिस स्टेशन की टीम ने उसे फॉकलैंड रोड, गिरगांव से हिरासत में लिया है। शाहिद के खिलाफ घर में सेंधमारी के चार से पांच मामले दर्ज हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या वह वही शख्स है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था, वहीं सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू मारने वाले संदिग्ध का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में संदिग्ध व्यक्ति को चेहरा ढके हुए रात करीब 1:30 बजे इमारत के फायर एग्जिट से घुसते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस द्वारा जारी की गई सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति को टी-शर्ट और जींस पहने हुए देखा जा सकता है, जिसके हाथ में एक बैग है और उसके कंधे पर नारंगी रंग का दुपट्टा है। वीडियो में उसे सीढ़ियों से चढ़ते हुए दिखाया गया है। इस दौरान वह आस-पास के कमरों की तरफ देख रहा है। वहीं करीना कपूर खान को लीलावती अस्पताल के बाहर देखा गया, जहां उनके पति सैफ अली खान का इलाज चल रहा है।
सूत्रों ने बताया है कि इब्राहिम अली खान ने अपने पिता पर हुए हमले के बीच अपनी फिल्म दिलेर की शूटिंग स्थगित कर दी है। सूत्रों की मानें तो इब्राहिम अपने पिता के घर आने और पूरी तरह से ठीक होने तक उनके साथ रहना चाहते हैं। सैफ का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि अब वे खतरे से बाहर हैं। सैफ को आइसीयू वार्ड से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान के शरीर से निकाला गया चाकू अगर 2 मिमी और अंदर तक घुस जाता तो अभिनेता की रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंच सकता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved