img-fluid

कंगना के ड्रग्‍स कनेक्‍शन की जांच करेगी मुंबई पुलिस

September 08, 2020

मुंबई। कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद अब काफी आगे बढ़ गया है। कंगना के मुंबई ऑफिस में बीएमसी का नोटिस जाने के बाद अब महाराष्ट्र सरकार की तरफ से ड्रग जांच की बात सामने आ रही है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि कंगना पर ड्रग्स लेने का आरोप है, इसकी जांच अब मुंबई पुलिस करेगी।
कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच मामला तूल पकड़ चुका है। बीते दिनों कंगना ने मुंबई पुलिस से डर लगने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई की तुलना Pok से कर दी। कंगना के इस बयाने कई लोगों को नाराज कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत के ड्रग कनेक्शन की जांच मुंबई पुलिस करेगी। बताया जा रहा है कि शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के एक इंटरव्यू को आधार बनाकर पुलिस कंगना का ड्रग कनेक्शन जांचेगी। इससे पहले बीएमसी कंगना के ऑफिस पर नोटिस चस्पा कर चुकी है। अफसरों का कहना है कि वहां गलत तरीके से रेनोवेशन हुआ है।
अध्ययन सुमन का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि कंगना ने उन्हें कोकीन लेने को कहा था। इस इंटरव्यू में अध्ययन ने बताया था कि वह पहले हैश ट्राई कर चुके थे जो उन्हें पसंद नहीं आया था। इसलिए उन्होंने कोकीन लेने से मना कर दिया था। अध्ययन ने बताया था कि न कहने पर उनकी कंगना से लड़ाई भी हुई थी। जब इस बारे में अध्ययन से बात की तो उन्होंने कहा कि वह इस बात को अब ज्यादा तूल नहीं देना चाहते। वह पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ चुके हैं। वहीं अध्ययन सुमन ने ये बात मानी थी कि बॉलिवुड की हाई-प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स का इस्तेमाल जमकर होता है। उन्होंने बताया था कि वह ऐसी पार्टीज का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन ड्रग्स से हमेशा दूर रहे।
संजय राउत ने कंगना के बारे में जो कुछ कहा, उस पर कंगना ने फिलहाल कोई कॉमेंट देने से मना कर दिया है। बता दें कि कंगना और संजय राउत के बीच बीते कई दिनों से जुबानी जंग चल रही है।

Share:

  • रतलाम : पुलिस जीप से नहीं, थाने से भागे थे गैंगरेप के आरोपित

    Tue Sep 8 , 2020
    रतलाम। जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरूपाड़ा में नाबालिग बालिका से गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले के आरोपियों के भागने से जहां पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है, वहीं आसपास के क्षेत्र में इससे सनसनी फैल गई है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। कहा जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved