भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

24 माह में ही मुन्ना गोयल की उम्र तीन साल बढ़ी

भोपाल। सब जवां होना चाहते हैं। राजनीति में बुजुर्ग नेता भी अपने को युवा कहलाना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन ग्वालियर पूर्व से भाजपा उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल के साथ उल्टा ही है। गोयल 2018 (विस चुनाव में शपथ पत्र के अनुसार) में 60 साल के थे, लेकिन 2020 में 63 साल के हो गए। यानी दो साल के अंदर उनकी उम्र तीन साल बढ़ गई है। उनकी संपत्ति की तुलना में उम्र तेजी से बढ़ी है। इनकी अचल संपत्ति में इजाफा नहीं हुआ है, चल संपत्ति में दो साल में 4.16 लाख ही बढ़े हैं। एक रायफल भी है। इसके अलावा पहली बार ग्वालियर विधान सभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुनील शर्मा करोड़पति हैं। उनकी पत्नी भी संपत्ति में पीछे नहीं है। पत्नी भी करोड़ पति हैं। पति-पत्नी के पास खुद की अलग-अलग कारें हैं और एक क्रशर है। साथ ही सुनील शर्मा के पास 1 रायफल व 1 रिवाल्वर भी है। बुधवार को भाजपा के एक व कांग्रेस के दो उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। बुधवार को नामांकन का छटवां दिन था। इस दिन दोनों पार्टियों के तीन उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने पहुंचे। ग्वालियर पूर्व से भाजपा उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल को देखकर कांग्रेसियों ने नारेबाजी शुरू कर दी और उनके ऊपर तंज कसा। मुन्नालाल अपना नामांकन दाखिल करके निकल गए, लेकिन उनके साथ पार्टी का कोई बड़ा नेता साथ नहीं था। अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। नामांकन भरने से पहले शहर में रैली भी निकाली। इसके अलावा ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा व डबरा विधानसभा के उम्मीदवार सुरेश राजे ने भी नामांकन दाखिल किया भितरवार के विधायक लाखन सिंह, शहर अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे। ज्ञात है कि ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस से सतीश सिकरवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। ग्वालियर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार व उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

Share:

Next Post

अब तक 125 अभ्यर्थियों ने जमा किए 160 नाम निर्देशन-पत्र

Thu Oct 15 , 2020
भोपाल। विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में आज 69 अभ्यर्थियों के 94 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये। इस प्रकार अब तक कुल 125 अभ्यर्थियों ने 160 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये हैं। मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4-जौरा में 3 अभ्यर्थियों के 5 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा […]