बड़ी खबर

एनडीपीएस कोर्ट के जज एस. छालाना और उनके परिवार के खिलाफ जयपुर में हत्या का केस दर्ज


जयपुर । जयपुर में (In Jaipur) एनडीपीएस कोर्ट के जज (NDPS Court Judge) एस. छालाना (S. Chhalana) और उनके परिवार (And His Family) के खिलाफ भांकरोटा थाना पुलिस (Bhankrota Thana Police) ने हत्या का मामला दर्ज किया (Murder Case Registered) । गत 10 नवंबर को उनके घर की छत पर एक कर्मचारी की लाश मिलने के बाद से ही न्यायिक कर्मचारी पूरे राजस्थान में आंदोलन कर रहे थे।


न्यायिक कर्मचारी की बहन की शिकायत पर अब मामला दर्ज करवाया है। मृतक सुभाष मेहरा की बहन मुन्नी देवी ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि भाई छह महीने से एनडीपीएस कोर्ट के जज के घर पर काम कर रहा था। जज और उनकी पत्नी उसके भाई से नौकरों की तरह काम करवाते थे। उसे डराया और धमकाया भी जाता था। कई बार उसको बंद करके भी रखा गया।

बहन ने बताया कि भाई सुभाष घर लौट आया था, पुलिस की मदद से उसे दुबारा बुलवाया गया। एक पुलिसकर्मी उसके कपड़े लेकर गया था। मुन्नी देवी ने आरोप लगाया कि 10 नवंबर को पुलिस परिवार के घर पहुंची और कहा कि सुभाष की तबीयत खराब है। परिवार को जज के घर की छत पर ले गए, जहां उसका जला हुआ शव पड़ा था। पेट पर चोट के निशान थे।

इस घटना के बाद से पूरे राजस्थान में न्यायिक कर्मचारी इस मामले में एफआईआर दर्ज करने और सीबीआई से जांच की मांग कर रहे थे। मृतक की अनुकंपा पर नौकरी लगी थी। वो कोर्ट में जज के घर फाइलें लाने और ले जाने का काम करता था। अब भांकरोटा पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

अरुणाचल में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प, दोनों पक्षों के सैनिक घायल

Mon Dec 12 , 2022
नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भारत और चीन (India and China) के सैनिकों के बीच झड़प की खबर है. इस घटना दोनों पक्षों (both sides) की ओर सैनिकों के घायल होने की खबर है. ये घटना तवांग जिले के यंगस्टे (Youngste of Tawang District) में हुई है. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के […]