img-fluid

अभिनेता Gaurav Dixit के घर से NCB को मिला भारी मात्रा में ड्रग्‍स

April 04, 2021

मुंबई। टीवी एक्टर (TV Actor) एजाज खान (Ajaz Khan) ड्रग्स मामले में बुरी तरफ फंसते नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले गिरफ्तार हुए एक्टर से एनसीबी(NCB) की लंबी पूछताछ जारी है. पूछताछ भी ऐसी जहां पर कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं, कई सारी जानकारी निकलवाने की कवायद देखने को मिल रही है. अब इसी कड़ी में शुक्रवार को एनसीबी(NCB) की तरफ से देर रात एक टीवी एक्टर(TV Actor) के घर छापा मारा गया और भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप भी बरामद हुई. एक्टर का नाम गौरव दीक्षित (Gaurav Dixit) है जो अपनी डच गर्लफ्रेंड के साथ थे.



खबर है कि एजाज से पूछताछ के बाद एनसीबी ने लोखनवाला अंधेरी में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था. जानकारी मिलने के बाद उन्होंने देर रात टीवी एक्टर गौरव दीक्षित (Gaurav Dixit) के घर हल्ला बोला और ड्रग्स बरामद किए. लेकिन ये मिशन आधा ही सफल हो पाया क्योंकि टीवी एक्टर मौके से फरार हो गया और उसके साथ रह रही उनकी डच गर्लफ्रेंड भी भागने में कामयाब रही. एनसीबी की मानें तो इस टीवी एक्टर और उस विदेशी लड़की का ड्रग्स रैकेट में सक्रिय हाथ है और वे लंबे समय से उनकी तलाश में थे. एजाज से पूछताछ के बाद जो लीड मिली, उसी पर जांच को आगे बढ़ाते हुए इस रेड को अंजाम दिया गया.

एजाज खान की बात करें तो उन्हें कुछ दिन पहले एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी को शक था कि एजाज खान का ड्रग लॉर्ड फारूख बटाटा और उसके बेटे शादाब बटाटा के साथ करीबी रिश्ता था. वहीं दावा ये भी किया गया था कि एजाज इनके साथ मिलकर ड्रग्स के सिंडकेट में शामिल था. इसी वजह से गिरफ्तारी से पहले एजाज से घंटों सवाल-जवाब हुए और फिर कई जगह पर छापेमारी भी देखने को मिली. उस छापेमारी में ड्रग्स बरामद हुए या नहीं, ये साफ नहीं हो पाया है, लेकिन उसी छापेमारी के बाद एजाज गिरफ्तार हुआ.वैसे एनसीबी के तमाम दावों को एजाज की तरफ से हर मौके पर नकारा गया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि उनका ड्रग लॉर्ड फारूख बटाटा और उसके बेटे शादाब बटाटा से कोई कनेक्शन नहीं है.

Share:

  • Aditya Narayan और उनकी पत्नी Shweta Aggarwal हुए कोरोना संक्रमित

    Sun Apr 4 , 2021
    मनोरंजगत की कई हस्तियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब मशहूर एंकर, अभिनेता व सिंगर आदित्य नारायण और उनकी अभिनेत्री पत्नी श्वेता अग्रवाल भी कोरोना (Singer Aditya Narayan and his actress wife Shweta Aggarwal also corona) की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी खुद आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved