img-fluid

नीट, जेईई परीक्षा रोकने को हृदयहीन सरकार माता-पिता के दिल से सोचे: अखिलेश

August 27, 2020

लखनऊ। नीट, जेईई परीक्षा को लेकर सियासी दलों का विरोध जारी है। अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे लेकर सरकार पर हृदयहीन होने का आरोप लगाया है।

अखिलेश ने बुधवार रात ट्वीट कि नीट, जेईई व अन्य परीक्षाएं रोकने के लिए हृदयहीन सरकार एक बार माता-पिता के दिल से सोचे। कोरोना व बाढ़ में केवल शहरी व अमीर ही केंद्रों तक पहुंचने व परीक्षा देने में समर्थ हैं। ये पैसों वालों की भाजपा सरकार का गरीब-ग्रामीण के खिलाफ षड्यंत्र है।

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जेईई व नीट की परीक्षा के आयोजन को लेकर केन्द्र व राज्य सरकारों से अपील कर चुकी हैं कि वे हर प्रकार से ऐसी तैयारी व व्यवस्था करें जिससे देश के भविष्य ये छात्र पूरी तरह से सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए हर प्रकार के जरूरी कदम उठाने चाहिये। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही छात्र अब इन परीक्षाओं की हर प्रकार की तैयारी में पूरे जी-जान से लग जाएं।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं इन परीक्षाओं के महत्त्व को देखते हुये अब तो कोर्ट के निर्देशानुसार इन परीक्षाओं में बाहर से शामिल होने वालों को विशेष वन्दे भारत विमान सेवा के माध्यम से लाया जाये ताकि वे यहां परीक्षा दे सकें। इसलिए सरकारी स्तर पर हर प्रकार का एतिहायत व सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल

    Thu Aug 27 , 2020
    युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 05.50, सूर्यास्त 06.45, ऋतु – वर्षा भाद्रपद शुक्ल पक्ष नवमी, गुरुवार, 27 अगस्त 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved