देश

पड़ोसी युवक ने की क्रूरता, दो साल की मासूम की हत्‍या कर शव को बैग में डालकर खूंटी पर लटकाया

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में दो दिन से लापता मासूम की हत्या कर उसका शव पीठ पर लादने वाले बैग में रखकर पड़ोसी (Neighbour) युवक फरार हो गया। मामला सूरजपुर के देवला गांव का है। दुर्गंध आने पर परिवार के लोगों ने रविवार सुबह पड़ोसी राघवेंद्र के कमरे का दरवाजा तोड़कर तलाशी ली तो मासूम का शव खूंटी से टंगे बैग में मिला।

देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। पहले दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही थी, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई। आरोपी इतना शातिर है कि दो दिनों तक पीड़ित परिजनों संग बच्ची को ढूंढने का नाटक करता रहा।


शव मिलने से कुछ देर पहले तक आरोपी परिवार के साथ ही था। शव मिलने की जानकारी लगने पर वह फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। राघवेंद्र मूलरूप से बलिया का रहने वाला है। बच्ची के माता-पिता चंदौली के रहने वाले हैं।

घर पर अकेले थे मासूम भाई-बहन
वे देवला में किराये पर रहते हैं। पिता निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। सात अप्रैल को पिता नौकरी पर गए थे, जबकि मां दो साल की बेटी और सात साल के बेटे के भरोसे घर छोड़कर बाजार से सामान खरीदने गई थी। जब लौटी तो बच्ची घर पर नहीं मिली।

रात करीब 11 बजे माता-पिता ने सूरजपुर चौकी पर बच्ची के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

गला दबाकर हत्या
डीसीपी सेंट्रल जोन रामबदन सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम में गला दबाकर बच्ची की हत्या की बात सामने आई है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं।

Share:

Next Post

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान ने फिर की भारत की तारीफ, रूस से तेल नहीं खरीद पाने पर जताया दुख

Mon Apr 10 , 2023
इस्लामाबाद (islamabad) । पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान ने कई मोर्चों पर भारत की विदेश नीति की प्रशंसा की है इसको लेकर उन्होंने काफी आलोचना झेली। वहीं एक बार फिर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने भारत की विदेश नीति (India’s Foreign Policy) की सराहना की और कहा कि इस्लामाबाद भारत […]