img-fluid

नेस्ले के शिशु उत्पादों में जहरीले पदार्थ की आशंका… कंपनी ने चुनिंदा बैंचों की पूरी खेप की रिकॉल

January 07, 2026

न्यूयार्क। विश्व की सबसे बड़ी खाद्य कंपनी नेस्ले (World’s largest food company, Nestlé) ने कई देशों में अपने लोकप्रिय शिशु फॉर्मूला उत्पादों (Infant formula products) के चुनिंदा बैचों को वापस मंगाने (रिकॉल) की घोषणा की है। यह कदम एक संभावित विषैले पदार्थ सेरेउलाइड (Cereulide) की मौजूदगी की आशंका के कारण उठाया गया है, जो बैक्टीरिया ( Bacillus Cereus ) के कुछ स्ट्रेन द्वारा उत्पन्न होता है। यह रिकॉल मुख्य रूप से ब्रिटेन, आयरलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, इटली, डेनमार्क, स्वीडन, फिनलैंड, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड जैसे देशों में लागू है। प्रभावित ब्रांडों में SMA (ब्रिटेन), BEBA (जर्मनी), NAN और अन्य शामिल हैं।


  • रिकॉल का कारण है ‘सेरेउलाइड’
    बताया गया कि इस रिकॉल का मुख्य कारण इन उत्पादों में ‘सेरेउलाइड’ नामक विषैले पदार्थ की संभावित उपस्थिति है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह टॉक्सिन शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए गंभीर जोखिम पैदा कर सकता है। इसके सेवन से मतली, उल्टी और पेट में तेज ऐंठन जैसे लक्षण हो सकते हैं। खाद्य मानक एजेंसी (एफएसए) ने अपनी चेतावनी में स्पष्ट किया है कि सेरेउलाइड की सबसे खतरनाक बात इसकी ‘ताप-स्थिरता’ है। एजेंसी ने कहा कि सेरेउलाइड अत्यधिक ऊष्मा प्रतिरोधी होता है। इसका अर्थ है कि शिशु का दूध तैयार करते समय इस्तेमाल किए जाने वाले उबलते पानी या पकाने की प्रक्रिया से भी यह निष्क्रिय या नष्ट नहीं होता है। अगर कोई शिशु इसका सेवन करता है, तो बीमारी के लक्षण बहुत तेजी से शुरू हो सकते हैं।

    कंपनी ने कहा- ‘अत्यधिक सावधानी’ के तहत फैसला
    वहीं, नेस्ले ने ग्राहकों को भेजे गए नोटिस में स्पष्ट किया है कि यह एक ‘स्वैच्छिक रिकॉल’ है, जो कंपनी के सख्त गुणवत्ता और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत किया गया है। कंपनी ने जोर देकर कहा है कि उन्होंने यह निर्णय ‘अत्यधिक सावधानी बरतते हुए’ लिया है, ताकि शिशुओं की सुरक्षा से कोई समझौता न हो। नेस्ले के अनुसार, राहत की बात यह है कि अब तक इन उत्पादों के सेवन से किसी भी बच्चे के बीमार होने की कोई पुष्ट रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

    नेस्ले के कौन से उत्पाद प्रभावित हुए हैं?
    – एसएमए एडवांस्ड फर्स्ट इन्फेंट मिल्क 800 ग्राम
    – एसएमए एडवांस्ड फॉलो-ऑन मिल्क 800 ग्राम
    – एसएमए फर्स्ट इन्फेंट मिल्क 800 ग्राम
    – एसएमए फर्स्ट इन्फेंट मिल्क 400 ग्राम
    – एसएमए फर्स्ट इन्फेंट मिल्क 1.2 कि.ग्रा.
    – एसएमए लिटिल स्टेप्स फर्स्ट इन्फेंट मिल्क 800 ग्राम
    – एसएमए कम्फर्ट 800 ग्राम
    – एसएमए फर्स्ट इन्फेंट मिल्क 200 मिलीलीटर
    – एसएमए फर्स्ट इन्फेंट मिल्क 70 मिलीलीटर
    – एसएमए लैक्टोज फ्री
    – एसएमए एंटी रिफ्लक्स 800 ग्राम
    – अल्फामिनो 400 ग्राम
    – एसएमए गोल्ड प्रेम 2 800 ग्राम

    नेस्ले ने प्रभावित बैच वाले उत्पादों को खरीदने वाले अभिभावकों को सलाह दी है कि वे इनका उपयोग तुरंत बंद कर दें। कंपनी ने ग्राहकों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और उत्पादों के बदले पूरा रिफंड देने की पेशकश की है।

    Share:

  • बर्फीली हवाओं से चुभ रही ठंड, कई जगह 10 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा; दिल्ली में साल का पहला शीत दिवस

    Wed Jan 7 , 2026
    नई दिल्ली. पश्चिमी हिमालय (Western Himalayas)  की ऊंची चोटियों से आ रहीं बर्फीली हवाओं (Icy winds) ने दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत (North India) में गलन बढ़ा दी है। उत्तर-पश्चिम यूपी और उत्तरी पाकिस्तान के आसपास सक्रिय दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावों से मंगलवार को धूप खिलने के बावजूद चुभन महसूस की गई। पहाड़ी राज्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved