img-fluid

20 से शुरू होगी इन्दौर से अहमदाबाद-नागपुर के लिए नई उड़ानें

September 18, 2021

  • रात को इंदौर में ही रुकेगा विमान

इंदौर। इंदौर (Indore) से नागपुर (Nagpur) और अहमदाबाद (Ahmedabad) के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 20 सितंबर से इंदौर (Indore) से इन दोनों शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। खास बात यह है कि इन उड़ानों का संचालन जिस विमान से होगा वह रात को इंदौर में ही रुकेगा। इंदौर से अहमदाबाद और नागपुर के लिए पहले से उड़ानों का संचालन हो रहा है। नई उड़ानें (new flights) शुरू होने पर यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प मिल सकेगा और किराए में भी कमी आएगी।
नई उड़ानों का संचालन इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) द्वारा किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में दोनों उड़ानों की घोषणा करते हुए बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इंदौर से नागपुर और अहमदाबाद के लिए पहले से एक-एक उड़ान मौजूद है, लेकिन यात्रियों का काफी अच्छा लोड होने और अतिरिक्त उड़ान की मांग को देखते हुए कंपनी नई उड़ान शुरू करने जा रही है। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि नागपुर उड़ान सुबह 6.15 बजे इंदौर से नागपुर (Nagpur) रवाना होगी। वहां से 9 बजे वापस इंदौर आएगी। 9.30 बजे यही विमान इंदौर से अहमदाबाद जाएगा और 12 बजे वहां से वापस इंदौर आएगा।


यात्री बढऩे के साथ लगातार बढ़ रही उड़ानें
इंदौर से अनलॉक (unlock) के बाद लगातार यात्री संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए एयरलाइंस नई उड़ानों को भी शुरू कर रही है। इससे पहले भी कंपनी अगस्त से अब तक 10 से ज्यादा नई उड़ानें शुरू कर चुकी है। 1 अक्टूबर से फ्लायबिग (fly-big) भी अपनी उड़ानें शुरू करने जा रही है। वहीं 31 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में इंदौर से 30 नई उड़ानें शुरू होना भी प्रस्तावित है।

इंदौर में रात में रुकेंगे तीन विमान
नई फ्लाइट शुरू होने के बाद रात को यह विमान (plane) इंदौर आने के बाद यहीं रुकेगा और सुबह नागपुर जाएगा। इस विमान के इंदौर में ही नाइट पार्किंग करने के बाद इंदौर में रात में रुकने वाले विमानों (plane) की संख्या तीन हो जाएगी। इससे पहले इंडिगो (indigo) के ही दो विमान (plane) पहले से इंदौर में रुक रहे हैं।

Share:

  • इंदौर में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

    Sat Sep 18 , 2021
    इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) स्थित बाणगंगा (Banganga) इलाके में बीते शुक्रवार को पुलिस ने फर्जी दस्तावेज (Police fake documents) बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनपर अवैध तरीके से आधार कार्ड (Aadhar card), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), पैन कार्ड (pan card) और विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved