img-fluid

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए नई सौगात, 18 महीने के पेंडिंग डीए को क्लियर करने का फैसला

January 03, 2022

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) के कर्मचारियों को जल्दी ही नए साल का बंपर तोहफा (New Year Gift) मिलने वाला है। इसके अलावा केंद्र सरकार पिछले 18 महीने के अटके डीए एरियर (DA arrear) का भी एक साथ भुगतान करने की तैयारी में है। अगर ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को एक ही साथ में दो लाख रुपये से अधिक की रकम मिल सकती है।


बढ़ते चरण में एक मार्च 2019 को केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या 31.43 लाख थी। कोरोना से पैदा हुए हालात के कारण डीए का भुगतान आज भी 18 महीने से पेंडिंग है। केंद्र सरकार इन कर्मचारियों के 18 महीने के पेंडिंग डीए (Pending DA) को इस महीने क्लियर करने वाली है। सेंट्रल कैबिनेट (Central Cabinet) की अगली बैठक में डीए और डीआर (DA and DR) को बढ़ाने का भी फैसला हो सकता है। इसके अलावा कंपनशेसन (compensation) बढ़ाने की भी तैयारी है। इससे पहले केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में डीए और डीआर को 17 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया था।

महंगाई को बेअसर करने के लिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगी (Pensioners) पूर्व कर्मचारियों को साल में दो बार डीए-डीआर की बढ़ोतरी का फायदा दिया जाता है। अगर आने वाली बैठक में 18 महीने का एरियर क्लियर करने का फैसला लिया गया तो लेवल-1 कर्मचारियों को 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक मिलेंगे। इसी तरह लेवल-13 कर्मचारियों को एक बार में 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये तक मिल सकते हैं।

Share:

  • तीसरी लहर से डरना नहीं, लड़ना और जीतना है : मुख्यमंत्री

    Mon Jan 3 , 2022
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आहट है, हमें इससे डरना नहीं, इससे लड़ना है। टीकाकरण हमें सुरक्षा (Vaccinations protect us) प्रदान करता है। प्रदेश की 95 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को टीके का पहला और 92 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज लगाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved