img-fluid

सैफ और करीना के घर आने वाला है नया मेहमान, बहन सोहा अली खान ने जताई खुशी

August 13, 2020

बॉलीवुड के मशहूर कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान फिर से माता-पिता बनने वाले हैं। करीना कपूर प्रेग्नेंट है। वहीं इन सब के बीच सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर सैफ और करीना को इस गुड न्यूज के लिए बधाई दी है। सोहा अली खान ने सैफ अली खान की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिस पर लिखा ‘द क्वाडफादर’ है।
सोहा ने लिखा-‘जल्द आ रहा है!’ इसके साथ ही सोहा ने करीना कपूर खान को सुरक्षित और स्वस्थ्य रहने की भी सलाह दी है।’
सैफ अली खान और करीना कपूर खान की जोड़ी बॉलीवुड में सैफीना के नाम से मशहूर है। साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया और लगभग 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली। फैंस के बीच इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन भी काफी पसंद किया जाता है। दोनों ने साथ में टशन, कुर्बान, एजेंट विनोद, एलओसी कारगिल और ओमकारा जैसी कई फिल्मों में काम किया है। साल 2016 में करीना और सैफ बेटे तैमूर के माता पिता बने और अब वह दूबारा माता पिता बनने की तैयारी में है। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएगी, जबकि सैफ अली खान ‘बंटी और बबली 2 ‘ में नजर आएंगे।

Share:

  • बर्थडे स्पेशल 13 अगस्त : भारतीय सिनेमा की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री थी श्रीदेवी

    Thu Aug 13 , 2020
    अभिनेत्री श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादें आज भी दर्शकों के जहन में हैं। श्रीदेवी बॉलीवुड की उन खूबसूरत और मशहूर अदाकाराओं में से एक थी, जिन्होंने अभिनय के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया। उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा की कई फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों के दिलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved