img-fluid

इंदौर में नई सुविधा… ऐप से ड्राइवर की बुकिंग, सबसे ज्यादा कस्टमर शराबी

January 29, 2026

बटन दबाओ ड्राइवर पाओ

शराब पीने के बाद भी सुरक्षित घर पहुंच रहे लोग, एक्सीडेंट और चेकिंग दोनों का डर खत्म

इंदौर, विकाससिंह राठौर।
शहर (Indore) में पिछले दिनों शुरू हुआ एक स्टार्टअप (Startup) खासा लोकप्रिय हो रहा है। यह लोगों को एक क्लिक पर ड्राइवर (Driver) दे रहा है। यह सुविधा सबसे ज्यादा शराबियों द्वारा पसंद की जा रही है। पीने के शौकिन लोग ड्रिंक एंड ड्राइव से बचने के लिए ‘पार्टी’ के बाद ड्राइवर बुक कर रहे हैं, जो कुछ ही देर में उन तक पहुंचकर उनकी कार से उन्हें सुरक्षित घर छोड़ देते हैं। इससे शराब पीकर दुर्घटना और चेकिंग में पकड़े जाने दोनों का खतरा खत्म हो रहा है।

इंदौर के अखिल कचोलिया ने जुलाई 2025 में एक नए स्टार्टअप के रुप में जोमो राइड्स के नाम से ड्राइवर उपलब्ध करवाने वाली वेबसाइट और एप की शुरुआत की थी। अखिल ने बताया कि कुछ ही समय में बिना किसी प्रचार के यह सुविधा काफी लोकप्रिय हो गई है। इसमें कोई भी आसानी से मोबाइल से ड्राइवर बुक कर सकता है। बुकिंग के अधिकतम 30 से 40 मिनट में ड्राइवर आपकी बताई लोकेशन पर पहुंच जाता है और आपकी कार से आप जहां जाने चाहें वहां लेकर जाता है। ड्राइवर का शुल्क भी काफी कम है और यह प्रति घंटे के हिसाब से रखा गया है।


  • दोपहिया ड्राइवर की भी डिमांड
    कंपनी द्वारा यह सुविधा कार ड्राइवर उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई हैं। लेकिन जबसे यह शराबियों में लोकप्रिय हुई है तब से रात में पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए लोग कंपनी के कॉल सेंटर पर कॉल करके दो पहिया चलाने के लिए भी ड्राइवर की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि चेकिंग में शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर 10 हजार का जुर्माना लगता है, गाड़ी को अगले दिन कोर्ट से छुड़वाने जाना पड़ता है, जहां वकील सहित अन्य खर्च मिलकर 12 हजार लग जाते है। ऐसे में दो पहिया चलाने के लिए भी कोई 200-300 में मिल जाए तो सुरक्षा भी है और कार्रवाई से बचाव भी। ऐसे कॉल्स को देखते हुए कंपनी जल्द ही दो पहिया ड्राइवर की सुविधा शुरू करने पर भी विचार कर रही है।

    200 रुपए में 1 घंटे के लिए मिल रहा ड्राइवर
    इस सुविधा के अंतर्गत 1 घंटे 12 घंटे तक के लिए ड्राइवर बुक किया जा सकता है। 1 घंटे का शुल्क 200 रुपए, 2 घंटे का 300, 3 घंटे का 350, 4 घंटे का 400 और इसी तरह बढ़ते हुए 12 घंटे का 1,000 रुपए है। ज्यादातर लोग एक घंटे के लिए ड्राइवर बुक करते हैं और 200 रुपए में सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं। अखिल ने बताया कि अभी इस सेवा के तहत अभी उनके पास 120 से ज्यादा ड्राइवरों की टीम है, जो सामान्य मैन्युअल गाड़ी से लेकर ऑटोमैटिक और लक्जरी कार तक चलाना जानते हैं, बुकिंग के समय कार की जानकारी दर्ज करने पर उसका एक्सपर्ट ड्राइवर ही भेजा जाता है। ड्राइवर को जिले में कहीं भी बुलाया जा सकता है। जल्द ही इसे प्रदेश और देश के अन्य शहरों में भी शुरू करने की योजना है।

    सबसे ज्यादा शराबी कर रहे हैं उपयोग
    इस सेवा को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। छह माह में 2 हजार से ज्यादा राइड्स हो चुकी हैं। इनमें ज्यादातर वे लोग हैं जो ड्रिंक करने के बाद गाड़ी चलाने से बचते हैं, इनका प्रतिशत 50 से ज्यादा है। इस सेवा की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको पूरे समय के लिए ड्राइवर बुक करने की जरुरत नहीं है, लोग पार्टी में जाते समय खुद कार चलाकर जाते हैं, लेकिन ड्रिंक करने के बाद ड्राइवर को बुला लेते हैं, जो उन्हें सुरक्षित घर छोड़ देते हैं।

    स्थायी ड्राइवर के खर्च की भी हो रही बचत
    अखिल ने बताया कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ शराब पीने वाले ही इसे सेवा का लाभ ले रहे हैं, सामान्य कामों के लिए भी लोग इसे बुक कर रहे हैं। जैसे लोगों के घरों में कार है, लेकिन सभी चलाना नहीं जानते ऐसे में अगर किसे कहीं जाना है तो वे ड्राइवर बुक कर रहे हैं। इस सेवा से ऐसे लोग जिन्हें रोज ड्राइवर को जरुरत नहीं पड़ती उन्हें भी स्थाई ड्राइवर रखने की जरुरत खत्म हो गई है और वे स्थाई ड्राइवर के खर्च से कहीं कम कीमत पर ड्राइवर की सुविध का लाभ ले रहे हैं। अभी यह सुविधा पूरे जिले में उपलब्ध है।

    Share:

  • एलआईजी से नवलखा तक के एलिवेटेड कॉरिडोर में तीन भुजाएं गिटार चौराहा, रतलाम कोठी और व्हाइट चर्च की तरफ उतरेंगी

    Thu Jan 29 , 2026
    15 फरवरी से ठेकेदार फर्म द्वारा फाउंडेशन का काम शुरू करने का दावा, प्लांट, मशीनरी, कैम्पस स्थापना के साथ तकनीकी सर्वे भी जारी, आज पीडब्ल्यूडी का प्रेजेंटेशन 7.40 किलोमीटर रहेगी कुल लम्बाई -306.27 करोड़ रुपए का चार साल पहले दिया था ठेका – 60 फीसदी ट्रैफिक करेगा एलिवेटेड कॉरिडोर का इस्तेमाल – एबी रोड के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved