
कोयंबटूर: तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले (Coimbatore District) से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मां (Mother) का दूध (Milk) पी रही एक मासूम बच्ची (Innocent Girl) की दम घुटने से मौत हो गई. इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. रामनाथपुरम इलाके में रहने वाले मजदूर मुरली की इस नन्ही बच्ची की अचानक हुई मौत से घर में मातम पसरा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, मुरली और उनकी पत्नी वरदलक्ष्मी की शादी को करीब डेढ़ साल ही हुए थे. दोनों हाल ही में माता-पिता बने थे और अपनी बेटी को लेकर सपने संजो रहे थे. बताया जाता है कि घटना वाले दिन बच्ची को पेट दर्द हुआ, जिसके चलते वह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. मुरली और वरदलक्ष्मी उसे तुरंत पास के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और शुरुआती जांच के बाद उसकी तबीयत नॉर्मल बताई.
इलाज के बाद भी बच्ची लगातार रो रही थी. मां वरदलक्ष्मी ने उसे शांत कराने के लिए दूध पिलाना शुरू किया, लेकिन किसे पता था कि मां की गोद में इस सुकून के पल के कुछ ही सेकंड बाद ही सब कुछ बदल जाएगा. दूध पीते-पीते बच्ची को अचानक खांसी आने लगी और बच्ची बेसुध हो गई. ये देखकर वरदलक्ष्मी ने घबराकर डॉक्टरों को बुलाया. डॉक्टरों ने तुरंत बच्ची की जांच की और गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोयंबटूर के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
मुरली और वरदलक्ष्मी अपनी नन्ही जान को गोद में लेकर भागते हुए सरकारी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि स्तनपान (Feeding) के दौरान खांसी आने से बच्ची का दम घुट गया, जिससे उसकी जान चली गई. इसके बाद बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बच्ची की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मां वरदलक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता मुरली सदमे में हैं.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved