खेल

अगले सीज़न में और मजबूत होकर वापसी करेंगे : पेप गार्डियोला

लिस्बन। ल्योन के खिलाफ हार कर चैंपियंस लीग से बाहर होने के बाद, मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला ने कहा कि वे इस हार से उबर जाएंगे अगले सीज़न में और मजबूत होकर वापसी करेंगे।

ल्योन ने क्वार्टरफाइनल में मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराकर चैंपियंस लीग से बाहर कर दिया है।

क्लब की आधिकारिक वेबसाइट ने गार्डियोला के हवाले से कहा,”ल्योन के खिलाफ मिली हार से हम निराश हैं,लेकिन जल्द ही हम इस निराशा से उबर जाएंगे और अगले सीजन में और मजबूती के साथ वापसी करेंगे।”

उन्होंने कहा, “बेशक, इस बार हम क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सके और लगातार तीन साल हम बाहर रहे हैं। लेकिन अगले सीजन में हम फिर से खिताब जीतने की कोशिश करेंगे।”

बता दें कि प्रीमियर लीग के रूप में फुटबॉल का अगला सीजन 12 सितंबर से शुरू हो रहा है। जिससे मैनचेस्टर सिटी टीम को आराम करने और तैयार होने के लिए एक महीने से भी कम का समय मिला है।

गार्डियोला ने कहा, “अब खिलाड़ियों के ब्रेक लेने का समय है। हम उन्हें अधिक से अधिक दिन आराम के लिए देंगे। अगले सीजन में हम मजबूत वापसी करेंगे। अब हम सोने की कोशिश करेंगे, 48 घंटे गुजारेंगे और फिर अगले सीजन के बारे में सोचेंगे।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जिम ट्रेनर और भाजपा पार्षद की बेटी पर चाकुओं से हमला, दोनों घायल

Sun Aug 16 , 2020
उज्जैन। उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके में जिम ट्रेनर और भाजपा पार्षद की बेटी पर शनिवार की शाम चाकू से हमला किया गया। घटना के समय दोनों बिरला चौराहे पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी कार से आए हमलावरों ने उन पर चाकू से वार किए और भाग निकले। डीएसपी हरिनारायण बाथम ने रविवार […]