img-fluid

दिल्ली में NIA ने CRPF के जवान को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान भेजे भारत के सीक्रेट्स

May 26, 2025

नई दिल्ली: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने दिल्ली से एक सीआरपीएफ जवान को पकड़ा है. आरोप है कि वह पाकिस्तान को देश से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भेजता था. रिपोर्ट के मुताबिक जवान को जानकारी भेजने के लिए पैसे मिलते थे. वह इस काम के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश से कई जासूस पकड़े गए हैं. हाल ही में ज्योति मल्होत्रा नाम की यूट्यूबर को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया.


एनआईए ने सीआरपीएफ जवान से पूछताछ शुरू कर दी है. वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के संपर्क में आया था. रिपोर्ट के मुताबिक जवान ने सोशल मीडिया के जरिए ही देश से जुड़ी खुफिया जानकारी भेजनी शुरू कर दी थी. उसे इसके बदले पैसे भी मिले थे.

जवान को गिरफ्तारी के बाद सीआरपीएफ नियमों के साथ नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. आरोपी पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स कई संवेदनशील जानकारी भेज चुका था. भारत में ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई जासूस पकड़े गए हैं. इसमें सबसे चर्चित नाम ज्योति मल्होत्रा का रहा है. यूट्यूबर ज्योति पर पाक को खुफिया जानकारी भेजने का आरोप लगा है. वह भारत में पाकिस्तान हाई कमीशन के जरिए पाक के खुफिया अधिकारियों के संपर्क में आयी थी.

Share:

  • फाइटर जेट के आगे करेगा फ्लाई, जरूरत पड़ी तो खुद को उड़ा लेगा ये आसमानी योद्धा... CATS Warrior देख पाक-चीन के उड़े होश

    Mon May 26 , 2025
    नई दिल्ली: ड्रोन वॉरफेयर में भारत एक गेम चेंजर बनने जा रहा है. क्योंकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बेहद खास कैट्स-वॉरियर ड्रोन तैयार किया है. खुद रक्षा मंत्रालय के डिफेंस प्रोडक्शन विभाग ने देश के इस स्टील्थ ‘विंगमैन’ के बारे में जानकारी साझा की है. इसी साल फरवरी में बेंगलुरु में आयोजित एयरो-इंडिया प्रदर्शनी में एचएएल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved