
नई दिल्ली: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने दिल्ली से एक सीआरपीएफ जवान को पकड़ा है. आरोप है कि वह पाकिस्तान को देश से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भेजता था. रिपोर्ट के मुताबिक जवान को जानकारी भेजने के लिए पैसे मिलते थे. वह इस काम के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश से कई जासूस पकड़े गए हैं. हाल ही में ज्योति मल्होत्रा नाम की यूट्यूबर को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
एनआईए ने सीआरपीएफ जवान से पूछताछ शुरू कर दी है. वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के संपर्क में आया था. रिपोर्ट के मुताबिक जवान ने सोशल मीडिया के जरिए ही देश से जुड़ी खुफिया जानकारी भेजनी शुरू कर दी थी. उसे इसके बदले पैसे भी मिले थे.
जवान को गिरफ्तारी के बाद सीआरपीएफ नियमों के साथ नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. आरोपी पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स कई संवेदनशील जानकारी भेज चुका था. भारत में ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई जासूस पकड़े गए हैं. इसमें सबसे चर्चित नाम ज्योति मल्होत्रा का रहा है. यूट्यूबर ज्योति पर पाक को खुफिया जानकारी भेजने का आरोप लगा है. वह भारत में पाकिस्तान हाई कमीशन के जरिए पाक के खुफिया अधिकारियों के संपर्क में आयी थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved