मनोरंजन

बैकलेस होकर सामने आयी Nia Sharma, फैंस की आंखे फटी की फटी रह गई

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. वह अपने फैंस से कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. निया शर्मा अपने स्टाइलिश (Stylish) और बोल्ड अंदाज (boldness) के लिए जानी जाती हैं और वो अपने इस अंदाज को अक्सर अपनी तस्वीरों-वीडियो के माध्यम से फैंस के सामने भी रखती हैं. निया शर्मा (Nia Sharma) का बेबाक अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद हैं और फैंस उनके लुक्स और स्टाइल की तारीफ करते नहीं थकते.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया शर्मा (Nia Sharma) हर दिन बोल्डनेस (Boldness) की हदें पार करती नजर आती हैं. इस बार भी उन्होंने ठीक वैसा ही किया है. निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बैकलेस टॉप पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने लोगों को बताया कि बैकलेस टॉप कैसे पहनते हैं. साथ ही वीडियो में अपनी ग्लैमरस अदाएं दिखाई हैं. वो वीडियो में अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. वो काफी कॉन्फीडेंट भी लग रही हैं.



निया शर्मा (Nia Sharma) के इस बोल्ड वीडियो के पीछे एक संदेश भी था, वो भी उन्हें ट्रोल करने वालों के लिए. उन्होंने अपने जवाब से ट्रोल्स का मुंह बंद करा दिया. निया ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ब्लैकलेस पहनने पर लापरवाही न करें……ये भी उतार दे, नंगी, कपड़े नहीं है क्या, शेमलेस कहने वालों के लिए.’ निया ने इस वीडियो में ब्लैक जीन्स के साथ ब्लैक हैंकरचिफ टॉप पहना है. इसी आउटफिट में उन्होंने कई और तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे, जो कि खूब वायरल भी हुए. उन्हें लेकर निया को ट्रोल भी किया गया, जिसका आज उन्होंने जवाब दिया है.
निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस को सीरियल ‘जमाई राजा’ से खूब पॉपुलैरिटी मिली. इससे पहले वो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में भी नजर आई थीं. दोनों ही शोज लोगों ने खूब पसंद कि थे. हाल में उनकी वेब सीरीज ‘जमाई राजा 2.0’ आई, जिसमें उन्होंने कई बोल्ड सीन दिए. वे स्टंट रियालिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) में नजर आ चुकी हैं.

Share:

Next Post

PM मोदी के क्षेत्र में बाढ़ से हालात बेकाबू, ग्रामीण दे रहे मतदान बहिष्कार की धमकी

Wed Aug 11 , 2021
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में बाढ़ के कहर (flood havoc) से कई गांव जूझ रहे हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुई बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी की वजह से यूपी के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. बाढ़ के कहर (flood havoc) […]