img-fluid

अमेरिका की सबसे खतरनाक ब्रुकलिन जेल में बंद हैं निकोलस मादुरो

January 05, 2026

वाशिंगटन। अमेरिका में अपराधी की तरह पकड़कर लाए गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Venezuelan President Nicolás Maduro) को ब्रुकलिन जेल में रखा गया है जो कि हिंसा और खूंखार अपराधियों के लिए बदनाम है। इस जेल में ड्रग्स स्मग्लर्स और गैंगस्टरों को रखा जाता है। शनिवार की रात को जब मादुरो और उनकी पत्नी को जेल में लाया गया तो वहां भारी भीड़ इकट्ठा थी और उनके पकड़े जाने का जश्न मना रही थी। इस जेल में कई हाई प्रोफाइल लोगों को रखा गया है। वहीं लोग इसे ‘धरती का नरक’ भी कहते हैं।

पहले भी राष्ट्राध्यक्षों को रखा गया है

इस जेल में बंद होने वाले मादुरो पहले राष्ट्राध्यक्ष नहीं हैं। होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति जुआन ओरलैंडो हर्नांदेज को भी कोकीन की ट्रैफिकिंग के आरोप में इस जेल में रखा गया था। उन्हें अमेरिका की अदालत ने 24 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी सजा माफ कर दी और दिसंब में उन्हें रिहा कर दिया गया है।

फिलहाल इस जेल में मेक्सिको के कोफाउंडर इस्लाइल अल मायो और लुइगी मैंगियोने बंद हैं। उनपर यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ की हत्या का आरोप है। इसी जेल में अमेरिकी रैपर शॉन डिडी कॉम्ब्स को रखा गया था जिनपर यौन उत्पीड़न का आरोप था। जेफरी एपस्टीन के लए काम करने वाली पूर्व ब्रिटिश सोशलाइट घिसलेन मैक्सवेल को भी यहीं रखा गया था। मैक्सवेल ने बताया था कि उन्हें पीने के लिए भूरे रंग का पानी मिलता था और ऐसा खाना दिया जाता था जो कि खाने लायक नहीं रहता था। यह जेल ऐसी जगह स्थित है जहांसे स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का नजारा लिया जा सकता है। इस जेल में अकसर हिंसा की खबरें आती रहती हैं। 2024 में भी हिंसा में इस जेल में दो कैदी मारे गए थे। वहीं इस जेल के कई कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।



  • एक हफ्ते तक नहीं आई थी बिजली

    2019 में इस जेल में ऐसा हुआ कि भयंकर ठंड के सीजन में भी एक हफ्ते तक बिजली गुल रही। हालांकि अब जेल प्रशासन का कहना है कि यहां सुविधाएं सुधार दी गई हैं। इस जेल में पिछले तीन साल में कम से कम चार कैदी आत्महत्या कर चुके हैं। 2024 में अवैध हथियार रखने के आरोपी एक शख्स को चाकू से गोदकर मार डाला गया था।

    Share:

  • असदुद्दीन ओवैसी की सभा में भगदड़, पुलिस ने समर्थकों पर किया लाठीचार्ज

    Mon Jan 5 , 2026
    अकोला: महाराष्ट्र (Maharashtra) में महानगरपालिका चुनाव (Municipal Elections) को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. इसी के तहत AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की अकोला (Akola) में जनसभा हुई. हालांकि इस सभा में जबरदस्त हंगामा हो गया. भगदड़ (Stampede) के बाद पुलिस (Police) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved