विदेश

अपने चाचा डोनाल्ड ट्रंप को जेल भेजना चाहती है भतीजी


वाशिंगटन । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की भतीजी मेरी ट्रंप (Mary trump) ने कहा है कि उनके चाचा ‘अपराधी, क्रूर और विश्वासघाती’ (My uncle is cruel and unfaithful) हैं। मेरी ने कहा कि व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। मनोविज्ञानी और लेखिका मेरी अपने पिता के छोटे भाई डोनाल्ड ट्रंप की मुखर आलोचक हैं।

उन्होंने इस विचारधारा को सिरे से खारिज किया कि ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलाने से देश में सियासी विभाजन और भी गहरा जाएगा। मेरी ट्रंप ने इसके साथ ही कहा है कि बार-बार यह कहा जाना निश्चित ही अपमानजनक है कि अमेरिकी लोग इससे निपट सकते हैं और हमें अब आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘यदि वाकई में किसी के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए तो वह हैं डोनाल्ड, अन्यथा इसका मतलब यह होगा कि हम उससे भी खराब किसी शख्स को स्वीकार करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।’ मेरी की टिप्पणियों के बारे में डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान के प्रवक्ता ने कहा, ‘उन्हें उनकी किताब बेचनी है।’ मेरी राष्ट्रपति ट्रंप के बड़े भाई फ्रेड जूनियर की बेटी हैं।

गौरतलब है कि मेरी ट्रंप ने इस हफ्ते घोषणा की थी कि वह अपने चाचा के बारे में लिखी किताब ‘टू मच एंड नेवर इनफ, हाऊ माई फैमेली क्रिएटेड द वर्ल्डस मोस्ट डैंजरस मैन’ की अगली कड़ी लिखने जा रही हैं जिसका नाम होगा ‘द रेकनिंग’। परिवार के बारे में मेरी की पहली किताब जुलाई में आई थी। सितंबर में मेरी ने राष्ट्रपति ट्रंप, उनके भाई रॉबर्ट ट्रंप और उनकी बहन मैरीयाने ट्रंप के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था।

Share:

Next Post

भारत में धीमी हुई कोरोना संक्रमण की दर, मृत्युदर में आयी गिरावट

Sun Dec 6 , 2020
नई दिल्ली । कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में काफी तेजी से फैल रहा है। देशभर में अभी तक 96 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। अभी तक 96 लाख 8 हजार 211 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक 1.4 लाख संक्रमितों की मौत […]