
इंदौर। नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के बीच गांधी नगर (Gandhi Nagar) क्षेत्र में जहां एक घर में घुसकर कुछ लोगों ने तोडफ़ोड़ कर दी, वही गांधी नगर में ही एक टाउनशिप (Township) के लोग भी नशेडिय़ों के खिलाफ जमा हुए और पुलिस के पास पहुंचे। यह सब उस समय हो रहा था जब शहर में नाइट कर्फ्यू लगा था।
पहली घटना में गांधी नगर पंचायत क्षेत्र में एक घर में पुराने विवाद के चलते कुछ बदमाश पहुंचे और तोडफ़ोड़ करते हुए पत्थर बरसाए। एक महिला को अपशब्द कहते हुए धमकाया कि पुलिस हमारी मुट्ठी में है। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई की आश्वासन दिया। उधर गांधी नगर के बिसनावदा से लगी कॉलोनी बालाजी धाम के रहवासी भी रात को जमा हुए। उनका कहना था कि यहां बदमाश नशा करने आते है। कई बार चोरियों भी हो चुकी है, लेकिन पुलिस यहां गश्त करने नहीं आती। रहवासियों को डर है कि कही राजेंद्र नगर की ओमेक्स हिल्स (Omex Hills) और एरोड्रम हाईलिंक सिटी (High Link City) में हाल में हुई डकैती जैसी कोई वारदात यहां भी न हो जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved